Moradabad News: मुरादाबाद में रामपुर के रहने वाले फरार प्रेमी जोड़े ने पुलिस को आता देख एक बगीचे के कमरे में खुद को बंद कर जहरीला पदार्श खाकर आत्महत्या की कोशिश की.  पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है. घटना मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना इलाके की है. 


जानकारी के मुताबिक, रामपुर जनपद के थाना भोट इलाके के इंद्रा कालोनी निवासी खेमपाल नाबालिग किशोरी ममता को 30 सितंबर को प्रेम प्रसंग के चलते अपने साथ भागा ले गया था. किशोरी के पिता सीताराम पुत्र भागीरथ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 30 सितंबर को उनकी नाबालिग किशोरी को गांव की ही महिला फूला पत्नी भोले उनकी पुत्री को जंगल में से जानवरों को चारा काटने के लिए घर से बुलाकर लेकर गई थी. देर शाम तक भी वह जब घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई.


गांव वाले से जानकारी की गई तो गांव की दो युवतियों ने बताया कि उन्होंने उनकी पुत्री को फूला और उनके तीनो बेटे खेमपाल, हरप्रसाद उर्फ गुड्डू और धर्मपाल को दो बाईकों पर सवार होकर उनकी पुत्री का अपहरण कर पहाड़ों की तरफ ले जाते देखा है. जहां पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी.


पुलिस को आता देख दोनों ने खाया जहर
शनिवार देर शाम लगभग 7 बजे के समय थाना भोट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को तलाशती हुई मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम नजरपुर में अमरूद के बाग में बनी कुठारिया में छिपे दोनों प्रेमी युगल को पकड़ने पहुंची तो दोनो प्रेमी प्रेमिका ने पुलिस के हाथो पकड़े जाने के डर से पहले ही जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस ने जब दोनो को बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा पाया तो आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां दोनो की हालत को देखते हुआ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. 


जानकारी करने पर प्रेमी खेमपाल ने बताया वह काफी सालों से ममता से प्रेम प्रसंग करता था लेकिन गांव के ही कुछ लोगो ने जबरन उसकी शादी किसी और युवती से करवा दी. जिसके बाद वह और ममता दोनो काफी परेशान रहने लगे थे. जिसके चलते दोनो ने साथ भागने का निर्णय लिया था. पुलिस के डर से हमने जहर खाकर साथ मरने का इरादा किया था. 


प्रेमी जोड़े की सूचना थाने पर देने वाले चश्मदीद नजाकत ने बताया की ये दोनों प्रेमी प्रेमिका उसके परिचित हैं ये दोनों अपने घरों से फरार हो गये थे इन दोनों को मैंने बाग़ में देखा था जिसके बाद मैंने थाने जाकर पुलिस को जानकरी दी और पुलिस को बाग़ में आता देख ये दोनों एक कमरे में बंद हो गये थे जहाँ दोनों ने ज़हर खा लिया. पुलिस इनको कमरे से निकाल कर यहाँ अस्पताल लाई है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढे़ं: मुरादाबाद: जलाया गया 110 फीट ऊंचा रावण का पुतला, पहुंची हजारों की भीड़