UP News: फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ एक बार फिर मुरादाबाद की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो गया है. सोमवार को अभद्र टिप्णी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा कोर्ट में पेश होना था. लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंची जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.
अदालत में अब इस मामले में 09 जनवरी को अगली सुनवाई होगी. 2019 लोक सभा चुनाव का परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में मुस्लिम डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने रामपुर के पूर्व सांसद और सपा नेता आजम खान के स्वागत में रखे गए कार्यक्रम में बोलते हुए फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी.
क्या है मामला
कार्यक्रम में कई अन्य सपा नेता भी शामिल थे. आरोप है कि फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद पर सपा नेताओं ने षड्यंत्र के तहत अभद्र टिप्णी की थी. इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने सपा नेता डॉक्टर एसटी हसन, सपा नेता मोहम्मद आजम खान, सपा नेता अब्दुल्लाह आजम, संभल के सपा नेता फिरोज खान और कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद आरिफ और रामपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर खान के खिलाफ मुरादाबाद के कटघर थाने में केस दर्ज कराया था.
श्रावस्ती में बेसिक शिक्षा विभाग ने रिक्शा चालक को बताया फर्जी शिक्षक, थमाया 51 लाख का नोटिस
इस मामले की सुनवाई मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है. जया प्रदा को कोर्ट में जिरह के समय हाजिर रहना था लेकिन वह लगातार गैर हाजिर चल रही हैं. अदालत ने जया प्रदा के खिलाफ एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. इससे पहले जया प्रदा ने अदालत में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराये थे लेकिन अब वह कोर्ट में नहीं आ रही हैं, जिसकी वजह से आज कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया हैं. अब इस मामले में अगली सुनवाई 09 जनवरी को होगी.