UP News: कोर्ट में पेश नहीं हुईं एक्ट्रेस जयाप्रदा, वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला?
Jayaprada News: पूर्व सांसद जयाप्रदा की ओर से सपा नेता आजम खान, सांसद एसटी हसन समेत अन्य नेताओं पर केस किया गया था. आरोप है कि जयाप्रदा पर एक कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी.
![UP News: कोर्ट में पेश नहीं हुईं एक्ट्रेस जयाप्रदा, वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला? Moradabad court issued warrant against Jayaprada after she did not appear in court ann UP News: कोर्ट में पेश नहीं हुईं एक्ट्रेस जयाप्रदा, वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/2cd0b8af3eef94158c9345540789cbd31691748262330544_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Moradabad News: फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने एक बार फिर जमानती वारंट जारी किए हैं. जयप्रदा लगातार अदालत से गैर हाजिर चल रही हैं. उन्हें आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बयान दर्ज कराने हैं, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही है. इसलिए एक बार फिर अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें 11 अक्टूबर को अदालत में हाजिर होने के आदेश दिए हैं.
दरअसल, ये पूरा मामला साल 2019 का है जब लोकसभा चुनाव के बाद मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में सपा कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें सपा नेता आजम खान सहित कई सपा नेता शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में सपा नेता आजम खान का स्वागत किया गया था और कार्यक्रम में डॉक्टर एस टी हसन ने जयाप्रदा पर कथित आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की थी.
जयाप्रदा की तरफ से किया गया था केस
इसके बाद जयाप्रदा के निजी सचिव मुस्तफा हुसैन ने सपा सांसद एसटी हसन, सपा नेता आजम खान, सपा नेता अब्दुल्लाह आजम और कार्यक्रम के संयोजक आरिज मियां के खिलाफ कटघर थाने में अभद्र टिप्प्णी का केस दर्ज कराया था. इसी मामले में पीड़िता अभिनेत्री जयाप्रदा कोर्ट के आदेश के बाद भी कई बार कोर्ट में पेश नहीं हुई.
कोर्ट ने 11 अक्टूबर को पेश होने के दिए आदेश
कोर्ट ने उन्हें 4 अक्टूबर को पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन जयाप्रदा बुधवार को भी किसी कारणवश न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो सकीं. जिसके बाद अदालत ने वारंट जारी कर 11 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किए हैं. अब जयाप्रदा को 11 अक्टूबर को अदालत में पेश होकर इस मामले में अपने बयान दर्ज करने हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)