Moradabad News: मुरादाबाद में शराब पार्टी के बाद दोस्तों में विवाद, गोली लगने पर युवक घायल
UP News: मुरादाबाद में शराब पार्टी के बाद दोस्तों के बीच विवाद में हुई फायरिंग मे एक युवक घायल हुआ है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शराब पार्टी में दोस्तो के बीच हुई कहा सुनी इतनी बढ़ गयी कि फायरिंग में एक युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 02 आरोपियों को एक तमंचे सहित मौके से गिरफ्तार किया है. घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के दीनदयाल नगर की है.
जानकारी के अनुसार शराब पार्टी के दौरान शराब खत्म होने पर झगड़ा हुआ. जोमेटो डिलीवरी ब्वॉय भी इस पार्टी में शामिल था. विवाद होने पर उसने अपने दोस्तों को बुला लिया. इसके बाद दूसरे पक्ष ने गोली चला दी. पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी सहित दो लोगो को पुलिस ने इस मामले में अवैध तमंचा बरामद करते हुआ गिरफ्तार कर भी कर लिया है.
शराब खत्म होने के बाद हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के लदावली निवासी शलभ कसाना, समरपाल, दीपक, शेरूआ चौराहा निवासी हर्ष यादव निवासी शेरूआ चौराहा और संजीव हत्या के एक मामले में पेशी पर मुरादाबाद कोर्ट में आए थे. कोर्ट में पेशी के बाद ये सभी दीनदयालनगर में हर्ष यादव के घर रुके और दारू पार्टी करने लगे. जोमेटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले लाइनपार निवासी मनीष की भी शलभ कसाना से जान पहचान थी. वह भी इस पार्टी में शामिल होने पहुंचा था.
घायल से मिली जानकारी के अनुसार रात में करीब एक बजे शराब खत्म होने पर शलभ और उसके दोस्तों ने मनीष से शराब लेकर आने को कहा. इसी बात पर मनीष की उन लोगों से कहासुनी हो गई. मनीष ने अपने दोस्तों को बुलाया तो शलभ कसाना भड़क गया. उसने गुस्से में आकर तमंचे से सत्यम को गोली मार दी. गोली सत्यम के पेट में लगी और उसे विवेकानंद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. आकाश के सिर पर हमलावरों ने तमंचे की बट से वार किया. जिससे उस के सिर से खून बहने लगा. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सिविल लाईन थाना इलाके के दीनदयाल नगर की इस घटना में एक युवक को गोली लगी है सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची थी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी मौके से एक तमंचे सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जोमैटो कंपनी में काम करने वाला एक युवक एक मकान में पहुंचा था जहां पर युवकों ने उसे पकड़ लिया और फिर उस युवक ने भी अपने साथियों को बुला लिया था. दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसमें फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है उसे इलाज के लिए विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, दो आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं बाकी के सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Railway News: यूपी के बागपत में टूटी पटरी पर दौड़ती रही ट्रेन, कीमैन की सजगता से टला हादसा