Moradabad Crime News: मुरादाबाद में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं चोर आए दिन किसी न किसी चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आते हैं. इसे देखते हुए ही पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और वाहन चोरी और बिक्री करने वाले शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी कर वाहनों के बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है और जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. जिससे इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा सके.


वाहन चेकिंग के इसी क्रम में मुरादाबाद की कुंदरकी पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई अलग-अलग 11 मोटरसाइकिलों भी बरामद किया है. यह तीनों आरोपी अलग अलग जगह से मोटरसाइकिल चोरी करते थे और उनकी फर्जी और कूटरचित अन्य वाहनों की नम्बर प्लेट लगाकर चलाते थे.


पुलिस ने 3 चोरों को किया गिरफ्तार
घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि थानाध्यक्ष कुंदरकी और उनकी टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध लोग मोटरसाइकिल पर मिले मिलने के बाद उनसे पूछताछ की गई तो उनकी मोटरसाइकिल चोरी की निकली. फिर उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा 11 मोटर साइकिलों की बरामदगी की गई.


पुलिस के गिरफ्त में आए इन तीनों व्यक्ति के नाम आदिल, उवैश और अनीश हैं. पूर्व में इनके द्वारा जो भी कृत्य किए गए हैं इस संबंध में जानकारी ली जा रही है. इन पर मोटरसाइकिल चोरी के विभिन्न स्थानों पर मामले पंजीकृत हैं. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह चोर सिटी एरिया मुगलपुरा थाने से कुंदरकी से और शहर के अन्य जगह से मोटरसाइकिल चोरी करते थे. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है.  


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand News: पैसों की तरह ATM से निकलेगा अनाज, उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी यह खास योजना


Sonbhadra News: सोनभद्र में विवाहिता को सुरालवालों ने जिंदा जलाया, मौत से पहले महिला ने दी गवाही- 'सब ने मिलकर तेल डालकर मार दिया'