Moradabad Dead Body Exchange: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पोस्ट मार्टम हॉउस पर डॉक्टरो और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही उस वक्त सामने आई जब दो शवों को बदल दिया गया. परिवार वालों ने अंतिम संस्कार के समय जब चेहरा देखा तो शव किसी और का था, ये देख कर परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शवों को अंतिम संस्कार से पहले उनके सही परिजनों तक पहुंचाया. इस बड़ी लापरवाही के बाद स्वास्थ्य विभाग शवों की पहचान के लिए टैग व्यवस्था लागू करने की बात कर रहा है.
मुरादाबाद पोस्टमार्टम हाउस की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां पोस्टमार्टम के लिए लाए गए संभल जिले के चंदौसी के युवक का शव मुरादाबाद के एक मृतक के शव से अदला बदली कर दी. दरअसल मुरादाबाद के पाकबड़ा के कुंवर सेन की सोमवार शाम लेंटर गिरने से मौत हो गई थी, इस हादसे के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव को चंदौसी के युवक के शव से बदल दिया गया.
अंतिम संस्कार में शव की अदला बदली का चला पता
इसकी पहचान तब हुई जब परिजन कुंवरसेन का अंतिम संस्कार करने के लिए ले कर जाने वाले थे. दुख से निढ़ाल परिजनों ने शव का चेहरा देखने के लिए जब कफन हटाया तो सन्न रह गए. दूसरे का शव देखकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया, इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. कमोबेश यही हाल संभल के चंदौसी में हुआ. वहां अंतिम संस्कार से पहले होने आवश्यक धार्मिकर क्रिया कर्म करते समय रिश्तेदार शव के पास पिंड बदलते समय पहुंचे. इसी समय शव का चेहरा देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए.
लापरवाही पर एसीएमओ ने लिया संज्ञान
ये देख परजिनों ने पोस्टमार्टम हाउस से संपर्क किया. यहां तैनात कर्मचारियों ने बताया कि आज अस्पताल में काफी तादाद में बॉडी पोस्टमार्टम के लिए लाई गई थी, इस वजह से ऐसी गलती हो गई. इस लापरवाही मुरादाबाद एसीएमओ संजीव बेलवाल ने कहा कि बॉडी बदले जाने की सूचना मिली थी, संबंधित थाने से बात कर वजह जानने की कोशिश की गई है. अदलाबदली हुए शवों को उनके वास्तविक परिजनों को मिल गए हैं. उन्होंने कहा की इस प्रणाली में सुधार के लिए बॉडी पर टैग सिस्टम की शुरुआत कराई जाएगी, जिससे की भविष्य में ऐसी गलती न हो.
ये भी पढ़ें: Noida: जलस्तर बढ़ने से हिंडन नदी का पानी नोएडा ईको टेक में घुसा, 500 से अधिक गाड़ियां डूबी, वीडियो वायरल