Moradabad: डेंगू से बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टर्स की सलाह- एनाल्जेसिक और एस्टेरॉयड के सेवन से बचें
Moradabad News: डॉक्टर्स की सलाह के मुताबिक, अगर आपको बुखार या कमजोरी आए, तो अस्पताल में जाकर टेस्ट जरूर कराएं. घर पर अपने मन से बुखार की कोई दवा न लें और एस्टेरॉयड से दूर रहें.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बरसात के बाद संक्रामक बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं. ऐसे में लोगों में बुखार की शिकायत आम होती जा रही है और कुछ मरीजों में डेंगू के भी लक्षण पाए जा रहे हैं. डेंगू बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं और लोगों में डर बना हुआ है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू बुखार से बचाव के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
मुरादाबाद जिला अस्पताल में विशेष बुखार वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें बुखार के मरीजों को इलाज के लिए रखा जा रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, इस वार्ड में मच्छरदानी से लेकर अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है और अस्पताल में डॉक्टरों की टीम नियमित निरीक्षण कर रही है. डॉक्टर के अनुसार इस तरह के बुखार में घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस बीमारी से बचने और बचाव के लिए सावधानी जरूरी है. इसके अलावा, सही समय पर चिकित्सक से सलाह लेने और अनावश्यक दवाओं के सेवन से बचना जरूरी है. उनके मुताबिक, अपने घरों के आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें.
यह भी पढ़ें: Watch: मिर्जापुर में दो कारों के बीच भीषण टक्कर, हादसे में दोनों के उड़ गए परखचे
मुरादाबाद में डेंगू की संख्या डराने वाली
डॉक्टर संजीव बेलवाल के मुताबिक, अब तक मुरादाबाद में 55 डेंगू के मरीज पर गए हैं. साथ ही, उन्होंने ये भी हिदायत दी है की एनाल्जेसिक और एस्टेरॉयड दवाइयों के सेवन से बचें और डॉक्टर की सलाह से ही दवाएं लें.
सभी मरीजों को इलाज के बाद भेजा गया घर
आंकड़े बतात हैं कि मुरादाबाद में डेंगू केसेस की संख्या लगातार बढ़ रही है. डेंगू से भारी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बीमार हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि अलग-अलग जगहों से बुखार के मामले आ रहे हैं. ऐसे में मरीजों की डेंगू और मलेरिया की जांच कराई जा रही है. 55 मरीजों डेंगू पॉजिटिव मिले थे, जिनका इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है. वहीं, बुखार की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.