मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर ने किया मोबाइल सोलर कोल्ड स्टोर का शुभारंभ, किसान अपने उत्पादों का कर सकेंगे भंडारण
मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने सोलर एनर्जी से चलने वाले मोबाइल सोलर कोल्ड स्टोर का शुभारंभ किया है. इससे आने वाले समय में किसानों को काफी फायदा मिलेगा.
मुरादाबादः उत्तर प्रदेश में किसानों की फसलों के भंडारण और उसके बेहतर रख रखाव के लिए मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने गुरुवार को सोलर एनर्जी से चलने वाले मोबाइल सोलर कोल्ड स्टोर का फीता काट कर शुभारंभ किया.
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि रामपुर कृषक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने ऐसा कोल्ड स्टोर बनाया है जो कहीं भी ले जाया जा सकता है और ये सोलर एनेर्जी से चलता है. इसमें किसान अपने उत्पाद जैसे आलू, टमाटर, सब्जियां, दूध, मांस, मछली और अंडे आदि को शून्य से माइनस 20 डिग्री तक के तामपान पर रखा जा सकता है. साथ ही इसमें सोलर ड्रायर सिस्टम भी लगा हुआ है. जिस से टमाटर आदि को सुखा कर उसका सॉस और पाउडर बनाया जा सकता है.
इस मोबाइल सोलर कोल्ड स्टोर से किसान अपने उत्पादों का भंडारण कर सकेंगे और उसके खराब होने का कोई खतरा नहीं रहेगा, जिस से किसान अपनी मर्ज़ी से जब चाहे अपने उत्पादों को अच्छे दामों पर किसी भी समय किसी भी मंडी में ले जाकर बेच सकेंगे. इस से किसानो की आर्थिक हालत सुधरेगी.
इस मोबाइल सोलर कोल्ड स्टोर की कीमत लगभग 13 से 14 लाख है. आने वाले समय में किसानों को इस पर सब्सिडी दिलाने के लिए शासन स्तर पर कोशिश की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इस तरह के मोबाइल सोलर कोल्ड स्टोर दिए जा सकें.
मुरादाबाद मंडल में आंजनेय कुमार किसानों के उत्थान के लिए इस तरह के कई प्रोजेक्ट तैयार करा रहे हैं, ताकि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके. इसी कड़ी में गुरुवार को मुरादाबाद के पंचायत भवन में उन्होंने जागरूक किसानों का एक सम्मेलन भी बुलाया था, जहां उन्हें इस मोबाइल सोलर कोल्ड स्टोर के बारे में जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ेंः
CDSCO एक्सपर्ट पैनल ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिश्रित खुराक पर स्टडी के लिए की मंजूरी की सिफारिश
समाजवादी पार्टी जल्दी शुरू करेगी ब्राह्मण सम्मेलन, कहीं इसकी वजह BSP तो नहीं?