UP: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के डिलारी थाना इलाके के सलेमपुर सराय गाँव में एक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गए युवक ने मेडिकल स्टोर संचालक की मोटर साईकिल पर हाथ रख दिया. जिसे लेकर मेडिकल स्टोर संचालक और इस युवक के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी डंडे चल गए. जिसके बाद विवाद ने साम्प्रदायिक रूप ले लिया. आरोप है की एक पक्ष ने गाँव के शिव मंदिर में घुंस कर तोड़ फोड़ कर दी और मंदिर की मूर्ति को गिरा दिया. गाँव में तनाव को देखते हुए मंदिर के पास पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस ने थाना डिलारी में धारा 147 , 148, 149, 427,354 और 295 आई पी सी के तहत 14 नामज़द आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बजरंग दल का था कार्यकर्ता
मुरादाबाद के डिलारी थाना इलाके के सलेमपुर सराय गाँव में शाम के समय नकी नाम के युवक के मेडिकल स्टोर पर गाँव का ही बजरंग दल का कार्यकर्ता मोनू दवाई लेने गया था. मोनू और उसके पक्ष के लोगों का आरोप है कि मोनू की तबियत ख़राब थी. आरोप है कि यूवक मेडिकल संचालक की दुकान के बाहर खड़ी मोटर साईकिल पर हाथ रख दिया. जिसके बाद दोनो के बीच मामुली नोकछोक के बाद दोनों में मार पीट हो गई. कुछ देर बाद दोनों के पक्ष के लोग भी वहाँ आ गए और दोनों गुटों में लाठी डंडे चलने लगे. आरोप है की इस दौरान एक पक्ष के लोगो ने मंदिर में घुंस कर तोड़ फोड़ शुरु कर दी. इसके साथ ही मंदिर की मूर्ति को भी गिरा दिया. जिससे झगडे ने साम्प्रदायिक रूप ले लिया और गाँव में तनाव की स्तिथि पैदा हो गई.
Noida News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर नींद की झपकी से होने वाले हादसों में आएगी कमी, टोल प्लाजा पर होगा ये खास इंतजाम
एक पक्ष को सता रही सुरक्षा की चिंता
सूचना मिलते ही पुलिस फ़ोर्स गाँव में पहुंची और हालात को काबू किया. एक पक्ष के लोगों का कहना है कि हम लोग गाँव में कम हैं और दूसरा पक्ष अधिक हैं, इसलिए अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है. हम लोग यहाँ असुरक्षित हैं और पुलिस भी हमारा साथ नहीं दे रही है इसलिए हम यहाँ से पलायन कर जायेंगे, फिलहाल पुलिस ने मंदिर की मूर्ति को दोबारा खड़ा करा दिया है और सफाई करा दी है. मंदिर के पुजारी का कहना है की उसे नहीं मालूम मंदिर में तोड़ फोड़ किसने की वह तो घर पर सो रहे थे जब शोर मचा तो उठ कर आए और देखा की मंदिर में तोड़ फोड़ हुई पड़ी थी.
मुस्लिम पक्ष ने क्या कहा?
मुस्लिम पक्ष का कहना है की विवाद दो युवकों का मोटर साईकिल को लेकर हुआ था. जो ख़त्म हो गया था. बाद में घटना को साम्प्रदायिक रूप देने के लिए उन्ही लोगों ने मंदिर में कुछ किया होगा. कभी कोई मंदिर मस्जिद का यहाँ विवाद नहीं हुआ है. मंदिर में भी पूजा पाठ होता है और मस्जिद में नमाज़ होती है. इसमें किसी को कोई एतराज नहीं है मामले की गहनता से जाँच होनी चाहिए. हमारे पक्ष के तीन लोगों को थाने में बैठा लिया गया है जो अपनी रिपोर्ट लिखवाने गए थे झगडे को दूसरा मोड़ दे दिया गया है.
मामले पर एसपी ने क्या कहा?
वहीं मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण विधा सागर मिश्र ने बताया की मौके पर पीएसी और पुलिस तैनात है गाँव में शांति बनी हुई है घटना की गहनता से जांच की जा रही है एक पक्ष (मुस्लिम ) के 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है बाकी की तलाश की जा रही है लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी है. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में पीएसी और पुलिस के जवान चौबीस घंटे गाँव में मंदिर के पास ही कैम्प किए हुए हैं . असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा रही है किसी को भी माहौल ख़राब करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी कानून सख्ती के साथ अपना काम करेगा.
यह भी पढ़ें-
Mundka Fire: मुंडका अग्निकांड पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, अखिलेश और मायावती ने कही ये बात