Moradabad Double Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक दंपत्ति के बेटे और हत्या के आरोपी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के बेटे ने जमीन के लालच में 4 लाख की सुपारी देकर अपने माता-पिता की हत्या चार मार्च को करा दी थी. पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले और हत्या करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. घटना मुरादाबाद के छजलैट थाना इलाके के मथाना गांव की है.


बीते 4 मार्च को मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम मथाना निवासी खान चंद्र और बबली दोनों हर दिन की तरह गन्ने की छिलाई करने के लिए खेत पर गए थे. काम करने के दौरान दोनों दोपहर का खाना खाने के लिए घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों को इसकी चिंता हुई. जब दंपत्ति का बेटा खेत पर देखने पहुंचा तो उसके पिता खान चंद्र और मां बबली का खून में लथपथ शव पड़े हुए थे. इसके बाद परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा किया है.


ऐसे की गई हत्या की प्लानिंग


दरअसल वृद्ध दंपत्ति के बड़े बेटे बृजपाल और उसकी पत्नी ने अपने सास-ससुर के नाम की जमीन हड़पने के लिए 4 लाख की सुपारी तय करके 50 हजार एडवांस देकर हत्या करा दी थी. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांव के ही रहने वाले गोलू उर्फ तुषार यादव और वीरू उर्फ वीरभान का बृजपाल के घर आना जाना था. बृजपाल और उसकी पत्नी माया ने दोनों से कहा कि उसके सास-ससुर के पास जो जमीन है, उसमें से 6 बीघा जमीन उनके हिस्से में है, जिसकी कीमत लगभग 90 लाख है. अभी सारी जमीन उसके सास-ससुर के नाम पर है और जब तक वे दोनों जिंदा रहेंगे, तब तक जमीन उनके नाम रहेगी. फिर बृजपाल और उसकी पत्नी माया ने दोनों को 4 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी और इसके बाद सभी ने प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दे दिया. 


सभी ने अपराध किया कबूल


मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि मथाना गांव में एक वृद्ध दंपत्ति की डेड बॉडी की सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर तत्काल मेरे और एसपीआरए और क्षेत्र अधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था. मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए थाने की और एसओजी टीम लगा दी गई थी. आज इस घटना का सफल अनावरण किया जा रहा है. इस घटना में सम्मिलित चार अभियुक्त और दो साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी ने अपराध कबूल कर लिया है और इनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल गमछा और अन्य सामान के साथ-साथ दिए गए पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP News: योगी आदित्यनाथ के पूर्व मंत्री बलदेव सिंह औलख का बड़ा बयान, कहा- मुसलमानों ने बीजेपी को वोट नहीं किया, अब और तेजी से दौड़ेगा बुलडोजर


मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने शायर मुन्नवर राणा को यूपी में ही रहने की सलाह दी, कहा, रामराज्य में सबका स्थान है