UP Crime News: मुरादाबाद पुलिस ने दरोगा के बेटे समेत बमबाजी और फायरिंग करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र की हिमगिरी कॉलोनी डबल स्टोरी में बुधवार रात फायरिंग और बमबाजी की घटना हुई थी. आरोपियों की पहचान अभय त्यागी, अर्पित मदान, आशु चौधरी, प्रशांत, नितिन सैनी, आदित्य, ऋतिक आनन्द और सुबित के रूप में हुई है. अभय त्यागी पीएसी में तैनात दरोगा सत्यदेव त्यागी का बेटा और ऋतिक आनंद कमिश्नर की सुरक्षा में तैनात दरोगा का बेटा है.


बमबाजी और फायरिंग करनेवाले गिरफ्तार


एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आरोपियों का नेटवर्क ध्वस्त किया जाएगा. गैंगेस्टर एक्ट में अपराध से अर्जित संपत्तियों को कुर्क भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे, पिस्टल, कारतूस, तीन बाइक, स्कूटी बरामद हुई है. एसपी सिटी के मुताबिक आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस युवकों के गैंग का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है. दोनों दरोगा के बेटों ने छह साथियों के साथ मिलकर अंकित नामक युवक के घर हमला कर दिया था. आरोपियों की मंशा चुनावी रंजिश का बदला लेने की थी. बमबाजी और फायरिंग करते हुए आरोपी फरार हो गए थे.


आरोपियों में दो दरोगा के बेटों का भी नाम


गोली लगने से अंकित घायल हो गया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अंकित को अस्पताल भिजवाया. परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पीएससी में तैनात एक दरोगा के बेटे की घटना में शामिल होने की जानकारी मिली. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने मुरादाबाद कमिश्नर की सुरक्षा में तैनात एक दूसरे दरोगा के बेटे का नाम बताया. दूसरे दरोगा के बेटे को हिरासत में लेने के बाद एक-एक कर सभी आरोपी धर दबोचे गए. 


Amroha News: इंस्पेक्टर के खिलाफ वारंट जारी, हॉरर किलिंग में जीवित युवती को मृत बताकर भेजा था जेल