Moradabad News: मुरादाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में बवाल, बीजेपी नेता ने की फायरिंग
Moradabad Firing: मुरादाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मंच पर बैठे नेताओं के बीच कहासुनी हो गई. जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. इस दौरान गोलियां भी चलीं.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य ने मंच से सरेआम फायरिंग कर दी. घटना में 'मोदी की गारंटी' की वैन का एंकर घायल हो गया. बीजेपी नेता की मंच पर बैठने को लेकर ग्राम प्रधान के पिता से कहासुनी हुई थी. जिसके बाद दोनों गुटों में मारपीट होने लगी तो बीजेपी नेता ने पिस्टल से सरेआम तीन चार राउंड फायर कर दहशत फैला दी और कार्यक्रम में भगदड़ मच गई.
पुलिस ने दोनों गुटों के 10-10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है. इससे पहले भी मुरादाबाद में 31 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा में इसी तरह बीजेपी नेताओं और ग्राम प्रधान समर्थकों में कुर्सी पर बैठने को लेकर मारपीट हुई थी. घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के गांव देवापुर (इमलाक) की है. जहां मोदी की गारंटी वैन सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए गांव में पहुंची थी. वैन से एंकर योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दे रहा था और सामने मंच पर नेता और अधिकारी बैठे थे.
मंच पर नेताओं में हुई कहासुनी
इसी बीच इसी गांव के रहने वाले बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य जेपी उर्फ जगत सिंह की मंच पर बराबर में बैठे प्रधान निदा के पिता हाजी यासीन से कहासुनी हो गई और मामला बढ़कर मारपीट तक आ पहुंचा तो मंच पर बैठे जगत सिंह सैनी ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें मोदी की गारंटी वैन का एंकर गौतम सिंह जख्मी हुआ है. हालांकि एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि वैन एंकर को गोली से इंजरी नहीं हुई है बल्कि भगदड़ में घिसट लगने की वजह से वह घायल हुआ है. जबकि गौतम सिंह का कहना है कि मैं वैन के अंदर बैठा था गोली वैन को छेद करते हुए मेरे आकर लगी है.
बीजेपी नेताओं ने लगाए ये आरोप
घटना के चश्मदीद बीजेपी के बूथ अध्यक्ष कुंवर पाल सिंह ने बताया कि हम बीजेपी के कुछ नेता साथ थे और सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे लेकिन वहां गांव के प्रधान पक्ष के लोगों ने हमारे साथ बदतमीजी की और मारपीट की. हमारी गाड़ियां भी तोड़ दी. वहां फायरिंग भी हुई. गांव में भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम चल रहा था. गांव-बस्ती के लोगों के अलावा बीजेपी नेता और अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे. गांव के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह सैनी और प्रधान निदा के पिता हाजी यासीन मंच पर बैठे थे. तभी अचानक इनके बीच कुछ कहासुनी हुई. इसके बाद जगत सिंह ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी.
जगत सिंह सैनी ने क्या कहा?
इस मामले में जगत सिंह सैनी का कहना है कि पार्टी की ओर से वो भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. साथ में पार्टी के मंडल अध्यक्ष और सेक्टर संयोजक की जिम्मेदारी निभा रहा उनका बेटा लोकेश कुमार भी मौजूद था. हम मंच पर बैठे थे. तभी बराबर में आकर बैठे ग्राम प्रधान निदा के पिता हाजी यासीन से कहा कि तुझे इस कार्यक्रम में किसने बुलाया है. उन्होंने और उनके साथियों ने मुझे और बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं को मंच से उठा दिया. जब हम पंडाल से उठकर जाने लगे तो हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी. मेरे बेटे को दूसरे पक्ष के लोग खींचकर ले गए.
उन्होंने कहा कि उसकी जान बचाने के लिए मैंने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 10-10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इससे पहले भी 31 दिसंबर को कुंदरकी थाना इलाके में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में इसी तरह मंच पर बैठने को लेकर बीजेपी नेताओं और ग्राम प्रधान के समर्थकों के बीच मारपीट हुई थी. मुरादाबाद में सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई की भेंट चढ़ रही है जिससे सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक सही से नहीं पहुंच पा रही है.
ये भी पढ़ें-