Moradabad News : धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोप में पति-पत्नी अरेस्ट, वायरल वीडियो की जांच के बाद होगी कार्रवाई
UP News: पीड़िता ने आरोप लगाया है कि संचालिका ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में युवती पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने के आरोप में मूंढापांडे थाने की पुलिस ने सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिलाई प्रशिक्षण केंद्र संचालिका और पीड़ित युवती का एक अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ है. पुलिस का कहना है सभी तथ्यों की जांच प्रचलित है, आगे की वैधानिक कार्यवाही साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी.
दरअसल पूरा मामला मूंढापांडे थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रौंडा निवासी हिना अपने, घर में सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण केंद्र चलाती है.पीड़ित युवती का आरोप है कि सिलाई केंद्र संचालिका हीना ने उसके साथ अपना अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देती थी. आरोप है कि 14 जून की सुबह करीब 10 बजे हिना ने युवती और उसकी दो सहेलियों को सिलाई सेंटर में बंद कर दिया. इस दौरान हिना के पति ने उनके साथ अश्लील छेड़छाड़ की और वीडियो बना लिया.
पीड़ित युवती और हिना के बीच प्रेम संबंध
पीड़िता का आरोप है कि 16 जून की दोपहर करीब 12 बजे हिना ने पीड़िताओं को पकौड़ी लाकर दी और खाने के लिए दबाव बनाया. मना करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी. आरोप है कि इस दौरान मुस्लिम धर्म अपनाने का भी दबाव बनाया था. सोशल मीडिया में एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. जो पीड़ित युवती और सिलाई सेंटर संचालिका हीना का बताया जा रहा है, जिसमें दोनो के बीच प्रेम सम्बंध दिखाई दे रहे हैं.
क्या बोले मुरादाबाद के एसपी सिटी
मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.आरोपियों पर विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 और पोक्सो एक्ट में कार्यवाही की गई है. विवेचना प्रचलित है सभी तत्थों की जांच की जांच की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: महोबा: 20 साल पहले मर चुके किसान ने लिया लोन, दलालों के कारनामे से परिजन परेशान