Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की गलशहीद पुलिस ने पूर्व राज्य मंत्री और मौजूदा कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है. पूर्व मंत्री के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर यह रिपोर्ट दर्ज की गई है. इस मुकदमे में हाजी इकराम कुरैशी के बेटे को भी नामजद किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की विवेचना शुरू कर दी है.
मुकदमा गलशहीद थाना क्षेत्र में रहने वाले फहीम ने दर्ज कराई है. फहीम ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पूर्व मंत्री हाजी इकराम कुरैशी,उनके बेटे उबैद इकराम, जुनैद, फुरकान, मुस्तकीम,गुफरान उर्फ राजू,फरहान और दानिश ने 4 सितंबर को उनके और उनके परिजनों के साथ मारपीट की गई. वहीं पूरा मामला पैतृक संपत्ति के बंटवारे से जुड़ा बताया जा रहा है.
कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा हुआ दर्ज
पीड़ित ने कहा है कि 4 सितंबर वो नमाज पढ़कर लौट रहा था, उसी समय आरोपियों ने उसे घेरकर उस पर हमला किया धमकाया कि संपत्ति को छोड़कर तुरंत चले जाओ. फहीम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-2 की अदालत ने सुनवाई के बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए थे. कोर्ट आदेश पर पुलिस ने गलशहीद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या बोले हाजी इकराम कुरैशी
इस मामले में हाजी इकराम कुरैशी का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. पूरा मामला ब्लैकमेल करने की मंशा से दर्ज कराया गया है. बता दें कि हाजी इकराम कुरैशी अखिलेश यादव सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रह चुके हैं. 2017 में वह मुरादाबाद देहात सीट से सपा के टिकट पर विधायक भी चुने गए थे. 2022 में टिकिट नही मिलने पर हाजी इकराम कुरैशी ने सपा छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इस मामले में मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि अदालत के आदेश पर गलशहीद थाने में केस दर्ज किया गया है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Amethi Encounter: अमेठी पुलिस की आरोपी के साथ हुई मुठभेड़, पैर में लगी गोली, हत्या कर कई दिनों से था फरार