Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद की सिविल लाइंस पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. इन आरोपियों ने बैंक से लोन लेकर वाहन खरीदे और उनकी किस्त समय पर जमा नहीं की. बाद में वाहन को भी खुर्दबुर्द कर दिया. कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें बैंक का पैसा हड़पने की बात कही गई है.


मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना में कोर्ट के आदेश पर बैंक का पैसा हड़पने में 38 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, मुरादाबाद के निजी बैंक के सहायक प्रबंधक कमलेश कुमार की ओर से अलग-अलग 38 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी को मिलाकर कुल 38 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयातन का केस दर्ज किया गया है.


बता दें कि इन सभी आरोपियों ने बैंक से लोन लेकर वाहन खरीदे और उसका उपयोग भी किया लेकिन बाद में वाहन को खुर्दबुर्द भी कर दिया, और लोन की रकम वापस नहीं की. कई बार नोटिस देने के बाद भी जब लोन लेने वालों ने कोई रेस्पांस नहीं दिया तो बैंक ने कोर्ट में अर्जी लगा दी. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 38 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों में किसी ने पचास हजार तो किसी ने 12 लाख तक लोन लिया है. इस तरह इन 38 लोगों ने बैंक को लगभग करोड़ों रुपये से अधिक का चूना लगाया है.


इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन आशुतोष तिवारी ने बताया कि न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में सिविल लाइन में  मुकदमा दर्ज किया गया है. 38 लोगों ने बैंक से लोन ले रखा है एवं उसकी किस्ते अदा नहीं की जिसके संबंध में ये मुकदमा पंजीकृत किया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Balrampur News: बलरामपुर में तीन आरोपियों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, मां भी थी साजिश में शामिल


UP Weather Forecast: यूपी में अभी और सताएगी भीषण गर्मी, हीट वेव से भी नहीं मिलेगी राहत, जानिए मौसम पर क्या है ताजा अपडेट