Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रेमिका के घर वालों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की और गले में जूतों की माला पहनाई. युवक को इतना मारा कि वह बेसुध हो गया इसके बाद युवक को टांग कर टॉयलेट के पास ले गए और घर की महिलाओं ने युवक को यूरिन पिलाई. वीडियो वायरल होने के बाद घटना के बारे में पता चला तो युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वीडियो 31 मार्च का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है.
पीड़ित युवक के पिता ने एसएसपी हेमराज मीणा को दिए शिकायत पत्र में कहा कि 31 मार्च की दोपहर में 3 लोगों ने बेटे को फोन कर बुलाया था. इसके बाद उसे बंधक बनाकर उसके साथ गलत व्यवहार किया गया. 3 अप्रैल को उनके बेटे के साथ हुई अमानवीय हरकत का वीडियो एक रिश्तेदार ने देखा तो उसने फोन करके घटना के बारे में बताया. इसके बाद से ही वो अपने बेटे की खोजबीन में जुटे थे. 3 अप्रैल की रात को पाकबड़ा थाने से एक कॉल आई और जानकारी दी कि उनका बेटा थाने पर है.
पीड़ित युवक को पिलाई यूरिन
वीडियो में दिख रहा है, एक कमरे में युवक जूतों की माला पहने हुए जमीन पर बेसुध पड़ा है. कुछ लोग कमरे में आते हैं और युवक को उठाते हैं. टांग कर बाहर लाते हैं. युवक अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा है. घसीटते हुए घर के पास बने टॉयलेट में ले जाते हैं. यहां एक महिला प्लास्टिक की टूटी बोतल से उसे यूरिन पिलाती है. दूसरे वीडियो में युवक की दो युवतियां पिटाई कर रही हैं और उनकी मां फक्र के साथ युवक को पिटवा रही है. युवक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक गांव का रहने वाला है.
आरोपियों ने कहा युवक हमारी बेटी का शोषण कर रहा था
मामले में गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपी पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं. एक आरोपी ने पुलिस को बताया की युवक ने हमारी बेटी का जीना मुश्किल कर दिया था. 10वीं में पढ़ने वाली उनकी बेटी को प्यार के जाल में फंसाया. फिर नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा. युवक ने एक महीना पहले किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली. शादी के बाद भी वो हमारी लड़की का पीछा नहीं छोड़ रहा था. उस पर बार-बार मिलने के लिए प्रेशर बना रहा था. बेटी उसके बुलाने पर नहीं गई तो उसके अश्लील फोटो वायरल कर दिए.
तीन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
पीड़ित पक्ष ने 4 अप्रैल को एसएसपी हेमराज मीणा से मामले की शिकायत की. एसएसपी को घटना का वीडियो भी दिखाया. इसके बाद एसएसपी ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. 2 घंटे के अंदर पुलिस ने वीडियो में नजर आ रही भीड़ में से 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने तीनों को मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया. जहां से तीन आरोपी को जेल भेज दिया गया.
अन्य आरोपियों की भी होगी गिरफ्तारी
एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि एक वायरल वीडियो में एक युवक के साथ कुछ लोग मारपीट और अभद्र व्यवहार कर रहे थे इसके आधार पर शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर वायरल वीडियो में दिख रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और अन्य की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: स्थायी कुलपति नहीं होने पर AMUTA ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, 2 अप्रैल 2023 को हुआ था पद खाली