UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में दो ट्रेनों में हुई लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस (Police) ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घंटना में शामिल रहे अन्य दो बदमाश अभी फरार हैं. जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) ने मुठभेड़ के बाद दो बदमशों को गिरफ्तार कर उनसे लुटा गया माल भी बरामद किया है.


क्या हुआ खुलासा
मुरादाबाद के गोविंद नगर आउटर के पास बीते शनिवार की रात को लुटेरों ने ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर जीआरपी के आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और लापरवाही बरतने पर चार सिपाहियों को निलंबित किया था. उसी को लेकर गुरुवार को जीआरपी ने सराहनीय कार्य करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलास किया है.


किस ट्रेन में हुई थी लूट
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर गोविंद नगर के पास फैजाबाद-दिल्ली ट्रेन और अमृतसर-लाल कुआं अमृतसर एक्सप्रेस में लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. लुटेरे मुंह पर काला मास्क लगाए हुए थे, उन्होंने चाकू और तलवार ले रखी थी. उन्होंने अलग-अलग लोगों से मोबाइल पैसे आदि चीजें लूट कर फरार हो गए थे. इसी को लेकर गुरूवार को जीआरपी और आरपीएफ मुरादाबाद की संयुक्त टीम द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं.


क्या बोली पुलिस
घटना का खुलासा करते हुए एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि 19 और 10 तारीख की रात को जीआरपी अनुभाग में लूट की घटना हुई थी. उसी का जीआरपी अनुभाग मुरादाबाद द्वारा किया गया है. इसके अंदर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. एक बदमाश मुठभेड़ में घायल हुआ है और दो आरोपी अभी भी फरार हैं. जिनको पकड़ने के लिए सघन चेकिंग अभी भी की जा रही है. आरोपी गौरव और दीपक पूर्व में जेल जा चुके हैं. गौरव कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है. जो फरार आरोपी हैं उनका भी अच्छा आपराधिक इतिहास है.


क्या हुआ बरामद
एसपी ने कहा कि दोनों बदमाशों की निशानदेही घटना में लूटे गए दो मोबाइल और चार अन्य मोबाइल बरामद हुए हैं. मंगलसूत्र छोटी बालियां सहित आदि माल बरामद हुआ है. पुलिस चेकिंग के दौरान दोनों शातिर अपराधियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने आरोपियों से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है.


ये भी पढ़ें-


Lucknow News: अजान की आवाज सुनकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बीच में रोका भाषण, वायरल हुआ वीडियो


UP Roadways Bus Fare Hike: यूपी में आम आदमी पर जारी है महंगाई की मार, अब रोडवेज बसों में सफर करना हुआ महंगा, जानिए- कितना बढ़ा किराया