GST Team Raid In Moradabad: उत्तर प्रदेश (UP) के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी (SP) के महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) के समधी रिजवान खान (Rizwan Khan) की एक्सपोर्ट फर्म पर सोमवार को वाणिज्य कर विभाग की जीएसटी टीम की छापेमारी चल रही है. आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम के ससुर रिजवान खान रामपुर (Rampur) के रहने वाले हैं और उनकी एक्सपोर्ट फर्म यूनिवर्सल आर्क नाम से मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में एकता विहार कॉलोनी के पास है. यहां से पीतल हैंडीक्राफ्ट के उत्पादों का एक्सपोर्ट होता है.


मुरादाबाद वाणिज्य कर विभाग के अधिकरी सोमवार शाम लगभग 4 बजे चार गाड़ियों में सवार होकर अचानक यूनिवर्सल आर्क फैक्ट्री पहुंचे. उन्होंने जीएसटी से संबंधित खरीददारी और एक्सपोर्ट के बिलों की चेकिंग शुरू कर दी. साथ ही स्टॉक चेक किया जा रहा है. फैक्ट्री के मालिक आजम खान के समधी रिजवान खान ने बताया कि यह एक रूटीन चेकिंग है. जीएसटी के अधिकारी इस तरह की चेकिंग के लिए फैक्ट्री आते रहते हैं. हम लोग गैर राजनीतिक लोग हैं और हमारा एक्सपोर्ट का कारोबार है. आजम खान पर हुई आयकर विभाग की छापेमारी से इसका कोई संबंध नहीं है.


फर्म का स्टॉक भी चेक कर रही है टीम


वहीं वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यूनिवर्सल आर्क फैक्ट्री में निर्यात किए गए माल पर जो जीएसटी रिफंड लिया गया है और जो माल अन्य फर्मों से खरीदा गया है, उनमें से जिन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से यूनिवर्सल आर्क ने माल खरीदा है, कुछ फर्जी पाई गई हैं. इसमे जीएसटी गड़बड़ी की शिकायत पाई गई है इसलिए टीम यूनिवर्सल आर्क फर्म की खरीददारी और एक्सपोर्ट की जांच कर रही है. फर्म का स्टॉक भी चेक किया जा रहा है. स्थलीय निरीक्षण के लिए टीम पहुंची हुई है.


फर्जी जीएसटी बिलों का धंधा करने वालों में हड़कंप


आजम खान के समधी की फैक्ट्री पर वाणिज्य कर की छापेमारी से मुरादाबाद में फर्जी कंपनियों के जरिए जीएसटी बिलों का धंधा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक वाणिज्य कर विभाग को शैल कंपनियों के रिए जीएसटी बिलों का फर्जीवाड़ा बड़े पैमाने पर करने वालों की शिकायत मिली है. इस पर मुरादाबाद में जीएसटी की फर्जी बिलिंग और हेरा फेरी के धंधे में लिप्त कंपनियों की जांच की जा रही है. मुरादाबाद से विश्व भर में पीतल के हैंडीक्राफ्ट आइटम निर्यात किए जाते हैं. निर्यात होने वाले माल पर सरकार निर्यातकों को टैक्स रिफंड देती है.


यूनिवर्सल आर्क फैक्ट्री की जांच जारी


माना जा रहा है कि सरकार के टैक्स की चोरी करने के लिए कुछ शैल कंपनियां फर्जी नाम-पते से जीएसटी बिलों का धंधा कर रही हैं. निर्यात होने वाला माल किस से खरीदा गया और क्या उस पर टैक्स दिया गया या नहीं, जब इसकी जांच वाणिज्य कर विभाग ने की तो पता चला कि कुछ शैल कंपनियां फर्जी बिलों का धंधा कर रही हैं इसलिए वाणिज्य कर विभाग खरीदे गए माल की पूरी चेन को चेक कर रहा है ताकि फर्जी बिल देने वालों का पता लग सके. फिलहाल जीएसटी की टीम यूनिवर्सल आर्क फैक्ट्री में जांच कर रही है. अभी अधिकारी यह नहीं बता रहे हैं कि रिजवान खान की फैक्ट्री में जांच में क्या सामने आया है, फिलहाल रात में भी जीएसटी टीम की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें- UP News: बस्ती में दो सगी बहनों को शादी का झांसा देकर भगा ले गया युवक, तलाश में जुटीं पुलिस की कई टीमें