UP News: मुरादाबाद में सपा नेता आजम खान के समधी की फैक्ट्री पहुंची GST की टीम, स्थानीय पुलिस भी है साथ
Moradabad News: मुरादाबाद में आजम खान के समधी और यूनिवर्सल आर्क एक्सपोर्ट फर्म के मालिक रिजवान खान के मुताबिक रूटीन चैकिंग में स्टॉक चैक करने जीएसटी की टीम आई है. उन्होंने बताया कि टीम आती रहती है.
Haji Rizwan Khan News: उत्तर प्रदेश (UP) के मुरादाबाद (Moradabad) में समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के समधी हाजी रिजवान खान की एक्सपोर्ट फैक्ट्री पर जीएसटी (GST) की टीम पहुंची है. हाजी रिजवान खान, आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम के ससुर हैं. वे मुरादाबाद के नामी निर्यात फर्म यूनिवर्सल आर्क एक्सपोर्ट फर्म के मालिक हैं. फैक्ट्री, कटघर कोतवाली इलाके के रामपुर रोड पर ग्राम भैंसिया में है. चार गाड़ियों में जीएसटी विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची.
फैक्ट्री के मालिक रिजवान खान के मुताबिक रूटीन चैकिंग में स्टॉक चैक करने जीएसटी की टीम आई है. उन्होंने बताया कि टीम आती रहती है. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि कुछ दिन पहले आजम खान और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा था, ये मामला उससे जुड़ा हुआ तो नहीं है? इस पर रिजवान खान ने कहा कि उससे हमारा कोई मतलब नहीं है.
तीन दिनों तक हुई थी आजम खान के घर छापेमारी
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने तीन दिनों तक सपा नेता आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 800 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का संदेह जताया था. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आयकर अधिकारी, सुरक्षा बलों के साथ बुधवार सुबह सात बजे आजम खान के जेल रोड स्थित आवास में दाखिल हुए और शुक्रवार शाम सात बजे तक छापेमारी की कार्रवाई जारी रही. इसके बाद आजम खान ने कहा था कि कि अचानक मेरे घर पर छापा मारने के बावजूद आयकर वालों को यहां कुछ नहीं मिला और ऐसा कुछ था ही नहीं, जिसे वह जब्त करते. इसलिए वह पंचनामा भरकर हमें दे गए, उनका शुक्रिया, उन्होंने तो अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें- UP News: मेरठ में शौर्य जागरण यात्रा का पोस्टर लगाने पर हंगामा, वीएचपी-बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट