Moradabad: जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कल सुनवाई, क्या गवाही देने आएंगी पूर्व सांसद?
UP News: मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा के मामले की सुनवाई कर रहा है. कल भी सुनवाई की तारीख तय है. अब देखना है जया प्रदा गवाही देने आती हैं या नहीं.
UP News: मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले की कल सुनवाई करेगी. बार-बार समन होने के बावजूद जया प्रदा कोर्ट में पेशी पर नहीं आ रही हैं. पिछली सुनवाई में भी हाजिर नहीं होने पर अदालत ने जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. अब कल की सुनवाई में भी जया प्रदा की गवाही देने अदालत पहुंचने पर संशय बना हुआ है. बता दें कि आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मुरादाबाद सांसद डॉ एसटी हसन, आजम खान, अब्दुल्लाह आजम सहित कई सपा नेता आरोपी हैं. जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मुकदमा 2019 में मुरादाबाद की कटघर पुलिस ने दर्ज किया था.
क्या कल गवाही दर्ज कराने अदालत पहुंचेंगी जया प्रदा?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से सपा को जीत मिली थी. जीत के बाद मुरादाबाद में आजम खान के लिए स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में सपा सांसद एसटी हसन ने फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा पर मंच से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जया प्रदा के मीडिया प्रभारी मुस्तफा हुसैन की तहरीर पर मुरादाबाद पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी का मुकदमा दर्ज किया. मुस्तफा हुसैन ने मुरादाबाद सांसद डॉ एसटी हसन, सपा नेता आजम खान, अब्दुल्लाह आजम, कार्यक्रम के आयोजक आरिज मियां को भी आरोपी बनाया.
बार-बार हाजिर नहीं होने पर जारी है गैर जमानती वारंट
मामले की सुनवाई मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है. बार-बार बुलाए जाने के बाद जया प्रदा पेशी पर हाजिर नहीं हो रही हैं. लगातार कोर्ट से गैर हाजिर रहने पर पिछली सुनवाई में जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. अब एक बार फिर कल की सुनवाई पर नजर रहेगी. जया प्रदा गवाही दर्ज कराने अदालत पहुंचती हैं या नहीं.
Sonbhadra Rape Case: रेप मामले में बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड दोषी करार, 15 दिसंबर को सजा का ऐलान