मुरादाबाद में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में 1 की मौत 2 घायल, जांच में जुटी पुलिस
UP News: मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दयानन्द डिग्री कॉलेज के पास देर रात तेज रफ्तार बालेनो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में 3 में से एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई.
Moradabad News: मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दयानन्द डिग्री कॉलेज के पास देर रात तेज रफ्तार बालेनो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के आगे के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार तीन युवकों में से एक युवक गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई और कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर ही घटनास्थल पहुंचे. जहां उन्होंने लहूलुहान हालत में पड़े दो घायलों को उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा इतना जोरदार था इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि कार के परखच्चे उड़ गए.
कार अनियंत्रित होने से 1 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल
जानकारी अनुसार हादसे में जान गवाने वाले कार चला रहे मृतक राजीव पुत्र राम बाबू निवासी सब्जी मंडी थाना कोतवाली मुरादाबाद अपने दो दोस्त कमल पुत्र सुक्खी लाला और गौतम पुत्र हीरालाल के साथ कहीं जा रहा था. कार की रफ़्तार तेज होने के चलते कार अनियंत्रित होकर पेड़ में घुस गई और हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया सबका रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस घटनास्थल पर आसपास पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर हादसे का पता लगाने में जुट गई है.
इस हादसे में 3 में से एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई. उत्तर प्रदेश सरकार सड़क परिवहन को लेकर आए दिन कई तरह के जागरूकता अभियान चलाती है. अभियान में सड़क पर सुरक्षात्मक तरीके से वाहन चलाना भी शामिल है. लेकिन लोगों को ये बात समझ नहीं आती कि तेज रफ्तार वाहन चलाने से उन्हें और उनके परिवार को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- झाड़-फूंक के बहाने मौलवी और उसके साथी ने महिला से किया रेप, बेहोश कर दिया घटना को अंजाम