UP News: पैरोल पर जेल से बाहर आया हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम हुआ फरार, 6 राज्यों में दर्ज हैं 62 मुकदमे
Moradabad News: सीतापुर जेल से पैरोल पर छूटने के बाद फहीम एटीएम ने कर्नाटक में अपराधिक घटना को अंजाम दिया जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. फहीम की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित है.
Faheem ATM News: मुरादाबाद जिले का कुख्यात अपराधी फहीम एटीएम एक बार फिर से फरार हो गया है. फहीम सीतापुर जेल में बंद था और खुद को बीमार बता कर उसने कोर्ट से पैरोल लिया था. कुख्यात अपराधी को तीन महीने का पैरोल मिला था लेकिन 5 महीने गुजर जाने के बाद भी फहीम का कुछ पता नहीं है.
इसके बाद मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी ने फहीम की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. फहीम एटीएम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं. कोर्ट ने फहीम को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा समेत देश के 6 राज्यों में फहीम पर 62 मुकदमे दर्ज हैं. फहीम पूर्व में भी पुलिस कर्मियों को बीयर पिलाकर फरार हुआ था.
70 लाख रुपये की संपत्ति पुलिस ने की थी कर्क
बताया जा रहा है की सीतापुर जेल से पेरोल पर छूटने के बाद फहीम ने कर्नाटक में अपराधिक घटना को अंजाम दिया जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि काफी पहले जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस और राजस्व टीम ने गैंगस्टर फहीम एटीएम की 70 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क कर उसे सील किया था. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ था. हिस्ट्रीशीटर फहीम का नाम मुरादाबाद जिले की टॉप टेन आपराधिक लिस्ट शामिल है.
वहीं हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम की पत्नी ने भी पति को भागने में मदद करने के मामले में सरेंडर कोर्ट में सरेंडर किया था. फहीम की पत्नी नेहा को आत्मसमर्पण के बाद कोर्ट ने जेल भेजा था. बता दें कि जून 2022 में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी फहीम एटीएम को गिरफ्तार किया था. इस दौरान फहीम पुलिस की गोली से घायल भी हो गया था.
UP News: 'नया भारत पीएम मोदी की गारंटी का भारत', वाराणसी में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ