Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कलयुगी पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. महिला के 3 साल के बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसके पापा ने ही मम्मी का चाकू से गला रेता है. पति फरार है. पुलिस जांच कर रही हैं. पति-पत्नी में पहले भी कई बार आपस में विवाद होने की बात सामने आई है. घटना मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके की है.


मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महिला के पति पर है. महिला के 3 साल के बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसके पापा ने ही मम्मी का चाकू से गला रेता है. मामला कटघर थाना क्षेत्र में पीतल बस्ती पुलिस चौकी के पास का है. जहां रेशम सैनी पत्नी नरेश पाल की रक्तरंजित लाश घर में पड़ी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर में मिले 3 साल के बच्चे से भी बात की. बच्चे ने इशारों में पुलिस को बताया है कि उसके पिता ने ही मां की चाकू से गला रेतकर हत्या की है. रेशम का मायका मुरादाबाद के गांव मनकरा मिलक का है.


चार साल पहले हुई थी रेशमा की शादी
 रेशम के भाई जगपाल ने पुलिस को बताया कि उसकी छोटी बहन रेशम की शादी करीब 4 साल पहले मूंढापांडे निवासी नरेश सैनी के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. बड़े बेटे की उम्र करीब 3 साल है. वहीं घटना का चश्मदीद है. दूसरी एक साल की बेटी है. करीब 6 महीने से नरेश मुरादाबाद के पीतल बस्ती सूरज नगर में किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था. वह पेट्रोल पंप पर सेल्समैन था. 


'नरेश बात-बात पर रेशमा को पीटता था'
रेशम के भाई जगपाल का कहना है कि नरेश पाल बात-बात पर रेशम को पीटता था. कुछ दिन पहले भी कमरे में बंद करके रेशम की बेरहमी से पिटाई की थी. तब रेशम को दरवाजा तोड़कर निकाला गया था. उस समय महिला थाने में शिकायत की गई थी. लेकिन नरेश पाल ने माफी मांग ली थी. पुलिस ने दोनों को समझाकर घर भेज दिया गया था. उसके बाद दिन तक नरेशपाल का व्यवहार सही रहा लेकिन फिर से मारपीट करने लगा था.


मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची थी और महिला केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है महिला की गर्दन पर चाकू के निशान पाए गए हैं. मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति और उसके माता-पिता और दो बहनों के ख़िलाफ़ हत्त्या और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. मृतक के तीन साल के बच्चे ने जो बयान दिया है उसे भी जांच में शामिल किया जायेगा. 


ये भी पढ़ें: Bareilly Flood: बरेली में भारी बारिश से कई गांवों का संपर्क टूटा, मरीज को चारपाई में लिटाकर घर लाए परिजन