Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मझोला थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्र सहित उसके 6 साथियों को अवैध असलह फैक्ट्री चलाने और छात्र राजनीति में वर्चस्व कायम करने के लिए हथियारों की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 20 तमंचे और बड़ी मात्रा में अधबने हथियार और औजार बरामद किए हैं इस गैंग का लीडर बीएसी का छात्र है जिसने 888 नाम के कोड से एक गैंग बना रखा था बाकायदा हथियारों की लैब से अवैध हथियार तैयार करा कर उसकी सप्लाई अन्य छात्रों को भी करता था.  

  
   
मुरादाबाद के थाना मझोला पुलिस ने एक ऐसी तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया है जिसका संचालन यूनिवर्सिटी से पास आउट छात्र सत्येंद्र कर रहा था, सतेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर 888 नाम से अवैध तमंचा फैक्ट्री स्थापित की और वहां पर 315 बोर व 12 बोर के तमंचे कारतूस बनाकर उन्हें कॉलेज की राजनीति में अपना वर्चस्व कायम करने वाले छात्रों के गुट को बेचना शुरू कर दिया था , इतना ही नहीं शातिर सत्येंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और एक्स इंस्टाग्राम पर भी 888 कोड लगाकर अवैध हथियार बेचने का काम शुरू कर दिया था.


क्या बोले मुरादाबाद के एसपी सिटी
मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक गोपनीय सूचना मिलने के बाद एक छात्र को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो जानकारी मिली कि रियासत, समीर, खलील, दुष्यंत, अमन, सत्येंद्र मिलकर फैक्ट्री का संचालन कर रहे हैं, पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारकर फैक्ट्री से ऑर्डर के लिए तैयार 20 तमंचे 12 बोर के और 17 तमंचे 315 बोर के बरामद किए हैं, पुलिस को इसके साथ ही फैक्ट्री में अवैध रूप से एकत्रित किए गए जिंदा कारतूस भी मिले हैं, पुलिस ने फैक्ट्री से तमंचे बनाने में इस्तेमाल होने वाली कच्ची सामग्री सहित मशीनी उपकरण भी बरामद किए हैं.


एसपी सिटी ने बताया की गैंग का लीडर सतेंद्र निवासी गांव जटपुरा थाना सैफनी रामपुर है. सतेंद्र आईएफटीएम यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर का द्वितीय वर्ष का छात्र है, उसने 888 नाम से एक गैंग बनाया था. गैंग की धमक को कायम करने के लिए उसे असलहों की जरूरत थी. इसलिए उसने बड़े पैमाने पर अवैध असलहों का इंतजाम करने की ठानी, बाद में वो इन अवैध असलहों को बेचकर पैसे भी कमाने लगा था. एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर और सख्ती से पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने मुरादाबाद में किस-किस शिक्षण संस्थान में छात्रों को इस तरह अवैध हथियार बेचे हैं. 


ये भी पढ़ें: अलीगढ़: पुलिस के सामने बेवफा पत्नी को पति ने मारी गोली, अवैध संबंधों के कारण की हत्या