Moradabad Illegal Mining: यूपी के मुरादाबाद में खनन रोकने गई एसडीएम और तहसीलदार की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया. आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की लेकिन गाड़ी गन्ने के खेत में फंस गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. लेखपाल ने भोजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
भोजपुर के धर्मपुर के लेखपाल सर्वेश कुमार के अनुसार, ढेला नदी पर अवैध खनन की सूचना पर टीम पहुंची थी. एसडीएम, तहसीलदार, खनन अधिकारी व पुलिस सभी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. टीम को देखते ही खनन माफिया के लोगों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया जिससे अफरा तफरी मच गई.
इन मामलों के तहत किया गया मामला दर्ज
गाड़ी फंसने पर आरोपित भाग खड़े हुए. शिकायती पत्र पर भोजपुर पुलिस ने सात आठ अज्ञात के विरुद्ध खान एवं खनिज अधिनियम, लोक सेवक पर हमला, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी लिखकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
एसपी ने दिया यह जवाब
मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण आकाश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर पुलिस टीम के साथ जॉइंट मजिस्ट्रेट , तहसीलदार और लेखपाल भोजपुर थाना इलाके में ढेला नदी के किनारे गए थे, जहां अवैध खनन किया जा रहा था. अवैध खनन कर रहे 7-8 लोगो ने टीम को देख कर उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की और हमला किया था, इस मामले में भोजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. दो ट्रेक्टर ट्रॉली भी पकड़ी गई हैं और हमलावर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार ,जानें क्या कहा?