Moradabad News: देश में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुरादाबाद के जामिया नईमिया मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने मदरसे में ध्वजारोहण करते हुए देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ मांगी. तिरंगा यात्रा निकालते हुए इन छात्रों के चेहरों पर खुशी साफ तौर पर देखी गई जो देश भक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आए.
दरअसल, आज 15 अगस्त के दिन पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम के साथ अमृत महोत्सव के रूप में माना रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभी से अमृत महोत्सव के मौके पर हर घर तिरंगा और सभी मदरसो में भी ध्वजारोहण करने का सभी से निवेदन किया था. जिसको सभी के द्वारा स्वीकार भी किया गया और क्या हिंदू या क्या मुस्लिम सबने बढ़ चढ़कर अपने अपने तरीके से आजादी के जश्न में खुद को सम्मिलित किया.
मुरादाबाद में भी मदरसे में मनाया गया कार्यक्रम
मुरादाबाद में भी दारुल उलूम जामिया नईमिया मदरसे की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आज 15 अगस्त का दिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया. सभी छात्रों ने सुबह ही उठकर तैयार होकर ध्वजारोहण का कार्यक्रम में पहुंचे जहां सभी ने ध्वजारोहण करने के बाद देश के अमन और चैन को कायम रखने और देश की तरक्की के लिए दुआ की और साथ ही देश भक्ति के गीतों को सभी जमकर गाए. देश भक्ति के गीतों को गाते हुए नजर आए. वहीं, इन छात्रों की तरफ से यौमे आज़ादी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा जिस और भी निकली वहीं उसमें लोग शामिल होते रहे और सभी ने मिलकर यात्रा को पूरा किया.
ये भी पढ़ें-