UP Latest News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) की थाना पाकबड़ा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पकड़े गए 6 आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़े 4 पहिया वाहनों के 40 इंजन सहित दस लग्ज़री कारें भी बरामद की हैं. पुलिस ने इस गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 6 आरोपी अभी भी फरार हैं.


कारों के पुर्जों की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई गई है


हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी के आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा. आरोपियों के पास से बरामद की गई लग्ज़री कारों के पुर्जों कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी जा रही है. दस लग्ज़री कारें बरामद की हैं. पकड़े गए सभी 6 आरोपी अमरोहा व मुरादाबाद जनपद के रहने वाले हैं. जिन पर पूर्व में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.


UP News: बाइक टैक्सी ठगी मामले में आरोपी की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क, मासूम लोगों को ऐसे बनाता था शिकार


जानें क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?


एसएसपी मुरादाबाद बबलू कुमार ने बताया कि काफी समय से जनपद में कार चोरी के मामले सामने आ रहे थे. जिसपर सूचना तंत्र और एसओजी टीम को लगाया गया था. जिसका बहुत जल्द थाना पाकबड़ा और एसओजी की टीम ने एसपी सिटी व सीओ हाइवे के कुशल नेतृत्व में खुलासा किया है.


एसएसपी ने बताया कि 10 गाड़ी के इंजन नम्बर की ट्रेसिंग से पूर्व में गाड़ी चोरी के कुल 8 मुकमदे सामने आए हैं जबकि अभी 42 गाड़ियों की डिटेल खंगालनी बाकी है.


एसएसपी ने बताया कि पाकबड़ा के पास ही वाहन चोर गिरोह दिल्ली एनसीआर के आसपास के जिलों से गाड़ी चोरी करने के बाद यहां गाड़ियों का अवैध कटान कर उसके इंजन सहित पुर्जे निकालकर अलग अलग जिलों में दुकानदारों को बेचे जा रहे थे. फिलहाल पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य आरोपी सरगना मुनवा निवासी अमरोहा थाना डिडौली सहित 6 आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:


Kannauj News: कन्नौज में सपा नेता के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, दो करोड़ की जमीन पर बना मार्केट हुआ ध्वस्त