अभद्र टिप्पणी मामले में जया प्रदा ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान, कहा- सपा नेताओं को मिले कड़ी सजा
UP News: जयाप्रदा सोमवार सुबह 11 बजे अपने वकील वैभव अग्रवाल और अभिषेक भटनागर के साथ कोर्ट पहुंची और कई घंटे कोर्ट के अंदर रही. जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया.
Jaya Prada: फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा ने आज मुरादाबाद की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट में 2019 में दर्ज कराये गये आपत्तिजनक टिप्णी के मामले में अपने बयान दर्ज कराए. जया प्रदा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. आज मैंने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. सपा नेता आम खान और डॉ एस टी हसन ने महिलाओं का अपमान किया है. ये लड़ाई मेरी अकेली की नहीं पूरे महिला समाज की है. मुझे न्याय मिलेगा और मै चाहती हूं कि महिलाओं के अपमान का यह सिलसिला त्म हो.
जयाप्रदा सोमवार सुबह 11 बजे अपने वकील वैभव अग्रवाल और अभिषेक भटनागर के साथ कोर्ट पहुंची और कई घंटे कोर्ट के अंदर रही. जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया और कहा कि कटघर थाने में 2019 में दर्ज कराई गई रिपोर्ट को सही बताया और न्यायालय से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. इस दौरान आरोपी सपा नेताओं में संभल के पूर्व जिला अध्यक्ष सपा नेता फिरोज़ खान, मुरादाबाद के सपा नेता आरिफ उर्फ आरिज़ मौजूद रहे.
UP News: यूपी में 95 फीसद कर्मचारियों ने दिया संपत्ति का ब्योरा, अब इनका रुकेगा वेतन
जया प्रदा ने दर्जा कराया बयान
बता दें कि 2019 लोक सभा चुनाव का परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में मुस्लिम डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने रामपुर के पूर्व सांसद और सपा नेता आजम खान के स्वागत में कार्यक्रम रखा, जिसमें मंच से बोलते हुए उन्होंने पूर्व सांसद जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस कार्यक्रम में कई सपा नेता भी मौजूद थे. इस मामले में सपा नेता एसटी हसन, आजम खान समेत कई नेताओं पर कटघर थाने में केस दर्ज कराया गया था.
आरोपी सपा नेताओं के वकीलों ने उनसे जिरह की अब कोर्ट इस मामले 25 अक्तूबर को आगे की सुनवाई करेगा. जयाप्रदा ने भरोसा दिया कि वो अगली सुनवाई में भी हाजिर होंगी. इस केस के दो आरोपी सपा नेता आजम खान और उनका उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम अन्य मामलों में पहले से ही जेल में सजा काट रहे हैं. आजम खान सीतापुर जेल में बंद है और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम हरदोई की जेल में सजा काट रहे हैं.
आगरा में महिला सुरक्षा के लिए विशेष अभियान शुरू, घर-घर होगा संपर्क, किया जाएगा जागरुक
जया प्रदा से जब फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के अवार्ड दिए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. वो महान नायक हैं उन्होंने कई भाषाओँ में काम किया है. मिथुन दादा को यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिलना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. क्योंकि मैंने उनके साथ अभी दो फिल्में की हैं मुझे बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा 'आई लव यू दादा'.