Moradabad News: मंदिर परिसर में चल रहा सरकारी स्कूल, 40 सालों से आसमान के नीचे चल रही पढ़ाई
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित मुरादाबाद (Moradabad) के जयंतीपुर (Jayantipur) के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल पिछले 40-45 सालों से मंदिर के प्रांगण में चल रहा है.
![Moradabad News: मंदिर परिसर में चल रहा सरकारी स्कूल, 40 सालों से आसमान के नीचे चल रही पढ़ाई Moradabad Jayantipur Government primary school running in the temple premises and studies going on under the sky for 40 years Moradabad News: मंदिर परिसर में चल रहा सरकारी स्कूल, 40 सालों से आसमान के नीचे चल रही पढ़ाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/0219445c08011c9c7328ffe49b51f533_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक ओर योगी सरकार शिक्षा की बदहाल व्यवस्था को सुधारने का हर संभव प्रसास कर रही है. वहीं दूसरी ओर हर कुछ दिनों पर बदहाल शिक्षा व्यवस्था की ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जो चर्चा का विषय बन रही है. अब ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद (Moradabad) स्थित जयंतीपुर (Jayantipur) के सरकारी स्कूल का आया है.
क्या है मामला?
मुरादाबाद के सरकारी प्राइमरी स्कूल जयंतीपुर में बच्चे खुले में पढ़ने के लिए मजबूर हैं. वहीं इस मामले में एक अभिभावक ने बताया, "स्कूल में बहुत कमियां हैं. इधर न पानी की व्यवस्था है और न शौचालय है. बच्चे धूप में पढ़ेंगे तो तबियत खराब होने का भी डर है." इस के तूल पकड़ने पर अब जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी का बयान आया है. जिला के बेसिक शिक्षा अधिकारी बुध प्रिय सिंह ने बताया, "हमारा वहां पर अपना भवन नहीं है. वहां पर कोई जमीन होगी तो उसे चिन्हित कर आगे भेंजेंगे. अभी यह विद्यालय मंदिर के प्रांगण में चल रहा है. विद्यालय 40-45 साल से वहीं से चल रहा है."
स्मार्ट स्कूल बनाने पर जोर
बता दें कि बीते दिनों सीएम योगी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर शिक्षा की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 'स्कूल चलो अभियान' शुरु किया था. वहीं यूपी में करीब 33 हजार से ज्यादा स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए काम चल रहा है. इसके अलावा हर पंचायत के स्कूल की वेबसाइट बनाने के साथ ही बच्चों के ई-मेल समेत पूरा व्योरा वेबसाइट पर दर्ज करने की बात कही जा रही है. वहीं शिक्षकों के लिए भी एक जूलाई से बॉयोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य करने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें-
Ballia Paper Leak: पेपर लीक मामले में एक और शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई, अब तक 52 गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)