चलती ट्रेन में उठा लेबर पैन, कांस्टेबल ने की मदद, प्लेटफॉर्म पर ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म
Moradabad News: महिला को चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद उसे बीच रास्ते में ही मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. स्टेशन पर तैनात महिला कांस्टेबल फौरन उसकी मदद के लिए आगे आई.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ने रेलवे स्टेशन पर ही बच्चे को जन्म दिया. महिला अपने पति के साथ ग़रीब रथ से यात्रा कर रही थी लेकिन चलती ट्रेन में प्रवस पीड़ा होने के बाद उसे ट्रेन से उतारा गया. प्लेटफॉर्म पर मौजूद महिला कांस्टेबल ने उसकी तत्काल मदद की और दूसरी महिलाओं के मदद से प्लेटफार्म पर लेडी कॉस्टेबल ने महिला की कराई डिलिवरी कराई, जिसके बाद महिला ने बेटे का जन्म दिया. बच्चे और मां दोनों सुरक्षित हैं.
दरअसल बिहार की रहने वाली महिला अपने पति के साथ 14202 गरीब रथ ट्रेन में सफर कर रही थी. महिला अमृतसर से हाजीपुर तक जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में अचानक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला की हालत खराब होने लगी थी, जिसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. ट्रेन जब मुरादाबाद प्लेटफार्म पर पहुंची तो उसे दूसरी महिलाओं की मदद से रेलवे स्टेशन पर उतारा गया.
महिला कांस्टेबल ने प्लेटफॉर्म पर कराई डिलिवरी
महिला का पति उसे अस्पताल ले जाना चाहता था लेकिन उसकी हालत खराब होती जा रही थी, ऐसे में देरी करना महिला के लिए खतरनाक हो सकता है. महिला कांस्टेबल बबीता कुमारी को जैसे ही ये बाद पता चली वो फौरन उसकी मदद के लिए आगे आई और प्लेट फार्म पर अन्य महिलाओं की मदद से उसकी डिलिवरी कराने में मदद की. कांस्टेबल ने महिला की निजिता का ख्याल रखते हुए दूसरी महिलाओं की मदद से प्लेटफॉर्म पर ही चारों तरफ से पर्दे लगवाए और महिला की डिलिवरी करवाई.
तब तक एंबुलेंस भी मुरादाबाद स्टेशन तक पहुंच गई, जिसके बाद तत्काल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, मां और बच्चें दोनों की हालत खतरे से बाहर है और दोनों सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद हर कोई महिला कांस्टेबल बबीता कुमारी की तारीफें कर रहा है. उनका कहना है कि महिला सिपाही जिस तरह से मदद के लिए आई ये बेहद प्रशंसनीय है. डीजीपी उत्तर प्रदेश ने कांस्टेबल बबिता कुमारी को 10 हज़ार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है.