Moradabad News: लंगूर ने की बंदरों की छुट्टी! मुरादाबाद बस अड्डे पर लगे कटआउट, देखते ही डर से भाग गए बंदर
Monkey Problem: मुरादाबाद रोडवेज विभाग ने अपने दोनों बस स्टैंड पर एक अनोखी पहल की है. अधिकारियों ने यहां लंगूर बंदर के कटआउट लगवाएं हैं, जिन्हें देखकर बंदर भाग जाते हैं.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में बस अड्डे पर बंदरो के आतंक से परेशान यूपी रोडवेज (UP Roadways) के अधिकारियों अनोखा तरीका अपनाया है. इस बस अड्डे में लंगूर बंदर के बड़े-बड़े तस्वीरों वाल कटआउट लगाए गए हैं, इसके साथ ही यहां एक फायरिंग जैसी आवाज निकालने वाली अलार्मिंग मशीन लगाई गई है, इस मशीन पर भी लंगूर का फोटो लगाया गया है. दिलचस्प बात ये हैं कि इन कटआउट को देखकर बंदर भी डरने लगे हैं. जैसे ही यहां पर कोई बंदर (Monkey) आता है तो फायरिंग वाला अलार्म बजा दिया जाता है जिससे बंदर डरकर वहां से भाग जाते हैं या पेड़ों पर चढ़ जाते हैं.
दरअसल मुरादाबाद जनपद के लोग लंबे समय से बंदरों के खौफ में जीने को मजबूर है, यहां इतनी बड़ी संख्या में बंदर हैं लोगों का जीना भी मुहाल हो गया है. जहां देखो वहां पर बंदरों का झुंड लगा रहता है. कई बार बच्चों और बुजुर्गों पर बंदरो द्वारा हमला किये जाने की घटनाएं भी सामने आती ही रहती है. ये बंदर यहां के बस अड्डे पर भी आतंक मचाकर रखते थे. बस अड्डे पर आने जाने वाले यात्रियों से बंदर उनका कभी उनका सामान छीनकर भाग जाते हैं तो कभी उन्हें घायल कर देते हैं. यात्रियों के साथ-साथ बस अड्डे पर काम करने वाले कर्मचारी भी इन बंदरों के डर में जीने को मजबूर थे.
बंदरों से बचने के लिए अनोखा तरीका
बंदरों के आतंक से छुटकारा पाने के लिए मुरादाबाद रोडवेज विभाग ने अपने दोनों बस स्टैंड पर एक अनोखी पहल की है. जो बेहद कारगर भी साबित हो रही है. विभाग के अधिकरियो ने अब यहां पर बंदरों के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले लंगूर के बड़े-बड़े कटआउट लगवाए गए है, जिन्हें देख कर इन बंदरों के होश उड़े हुए हैं. यही नहीं उसी दिन से यहां से बंदर भी गायब हो गए हैं. अब जब भी कभी बंदरों का झुंड यहा पर नजर आता है तो फायरिंग अलार्म मशीन चला दी जाती है, जिससे बंदर डरकर वहां से भाग जाते हैं.
रोडवेज विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई ये अनोखी पहल रंग लाई है, मुरादाबाद रोडवेज के रीजनल मैनेजर परवेज खान ने बताया कि ये बंदर बसों को भी काफी नुकसान पहुंचाते थे.