Moradabad Lawyer Murder Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने चार दिन पहले हुई एक वकील की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वकील की स्कूटी और उसका मोबाईल फोन बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक सीनियर अधिवक्ता शौकीन अली की हत्या उनके परिचित प्रेम सिंह ने अपने दो साथियों कैलाश और रोहित के साथ मिलकर की थी.


पुलिस पूछताछ में प्रेम सिंह ने बताया कि उसका वकील शौकीन से प्रॉपर्टी के संबंध में पिछले तीन चार साल से मिलना झुलना था और उसे वकील शौकीन अली के पास मौजूद धन की जानकारी थी. शौकीन प्रॉपर्टी का भी काम करते थे, इसलिए उनके पास कैश काफी रहता था और बैंक खातों की भी जानकारी प्रेम सिंह को थी.


 वकील शौकीन अली की हत्या कर शव गड्ढें में फेंक दिए 


इसलिए प्रेम सिंह ने एक पार्टी के बहाने वकील शौकीन अली को बुलाया और फिर उनसे कैश लूट लिया और उनके ए टी एम और मोबाईल फोन छीन लिए ताकि अकाउंट से भी पैसा निकाल सकें, लेकिन पिन कोड गलत बताने के कारण उन्होंने शौकीन अली के सिर में ईंट पत्थर मार कर उनकी हत्या कर दी और शव को एक गड्ढे में फेंक कर फरार हो गये थे.  


12 अगस्त को की गई थी वकील की हत्या 


मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में 12 अगस्त को अधिवक्ता शौकीन अली की हत्या कर उनकी लाश को लाकड़ी बाईपास पर नगर निगम की गौशाला के पास एक गड्ढे में फेंक दिया गया था. पुलिस ने शव को मौके से बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया और परिजनों की तहरीर पर मझोला थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.


प्रॉपर्टी का भी काम करते थे वकील शौकीन अली


एसएसपी मुरादाबाद ने पुलिस की फोरेंसिक और सर्विलांस टीमों सहित तीन टीमों को घटना का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी थी. चार दिन की जांच पड़ताल में पुलिस को अधिवक्ता की हत्या के पीछे प्रोपर्टी के धंधे से जुड़े लोगों पर शक हुआ. क्यूंकि पुलिस को जानकारी मिली थी कि अधिवक्ता वकालत के अलावा प्रॉपर्टी का भी काम करते थे और घटना वाले दिन किसी ने उन्हें प्रोपर्टी दिखाने के बहाने ही बुलाया था.


आरोपियों ने कबूला जुर्म


पुलिस ने अधिवक्ता के परिचित प्रेम सिंह से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने बताया कि शौकीन अली की हत्या उसने अपने दो साथियों कैलाश और रोहित के साथ मिलकर उनको लूटने की नियत से की थी. उन्हें लगता था कि वकील के पास बहुत पैसे हैं इसलिए उन्होंने योजना बना कर वकील को एक पार्टी से मिलवाने के बहाने बुलाया था और वहां उसे लूट कर उसकी हत्या कर कैश आपस में बांट लिया था.


तीनों आरपियों को पुलिस ने दबोचा 


पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला ए क़त्ल और शौकीन की स्कूटी, मोबाईल फोन ए टी एम और एक मोटर साईकिल बरामद की है. तीनो को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.


ये भी पढ़ें: महिला को निर्वस्त्र कर किया था ड्रेसिंग, वीडियो वायरल होने पर अब अस्पताल पर लगा ताला