Moradabad News: हड़ताल पर मुरादाबाद के वकील, एडवोकेट शौकीन अली की हत्या के खुलासे की मांग
Moradabad News: मुरादाबाद के वकील शौकीन अली का शव कल एक गड्ढे में मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अधिवक्ता के सिर में चोट के कई निशान मिले हैं. इसको लेकर गुस्साए वकीलों ने हड़ताल का ऐलान किया है.
Moradabad Lawyers On Strike: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक वकील की हत्त्या से गुस्साए वकीलों ने आज हड़ताल का ऐलान किया है. बार एसोसिएशन ने जल्द से जल्द वकील की हत्त्या का खुलासा करने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि वह हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द वकील की हत्त्या का खुलासा किया जायेगा. कल मुरादाबाद के जिगर कालोनी निवासी सीनियर अधिवक्ता शौकीन अली का शव मझोला थाना इलाके में एक गड्ढे में पड़ा मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अधिवक्ता के सिर में चोट के कई निशान मिले हैं.
मूलरूप से भगतपुर के चतरपुर निवासी शौकीन अली (53) नागफनी के जिगर कॉलोनी बंगला गांव में परिवार के साथ रह रहे थे. सिविल मामलों के अधिवक्ता शौकीन अली दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के सदस्य भी थे. परिवार में पत्नी सहाना, दो बेटे सुहेल अली, शोएब अली और एक बेटी फिजा है.
घर से निकले लेकिन वापस लौटकर नहीं आए
शौकीन अली के बड़े बेटे अधिवक्ता सुहेल अली ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम छह बजे उनके पिता स्कूटी से घर से कहकर निकले थे कि वह थोड़ी देर में आ जाएंगे. काफी देर बाद भी वह वापस नहीं आए तब परिजन उनकी तलाश शुरू की गई. मोबाइल बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया. सोमवार सुबह परिवार के लोगों ने दोबारा उनकी तलाश शुरू की.
वकील का बेटा लोकेशन के जरिए शव तक पहुंचा
वकील शौकीन अली का बेटा मोबाइल की लोकेशन के जरिए मझोला क्षेत्र में चौहानों वाली मिलक में गोशाला के पास पहुंच गया. यहां सहारा इंडिया की भूमि के पास कुएं में अधिवक्ता का शव पड़ा था. सूचना मिलने पर एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई. इसके बाद शव कुएं से बाहर निकाला गया.
पुलिस की टीम जांच में जुटी
एसपी सिटी ने बताया कि बेटे की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीमें हर एंगल पर जांच पड़ताल में जुटी है. अधिवक्ता के बेटे ने पुलिस को बताया कि उनके पिता स्कूटी लेकर घर से निकले थे. पुलिस को मौके पर अधिवक्ता की स्कूटी, मोबाइल और एक सोने की अंगूठी नहीं मिली है.
वकील के शरीर पर पाए गए चोट के निशान
मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रण विजय ने बताया कि अधिवक्ता के शरीर पर चोट के निशान पाये गए हैं और सिर में भी चोट का निशान पाया गया है. पुलिस की तीन टीमों को अधिवक्ता की हत्त्या का खुलासा करने में लगाया गया है. जल्द ही अधिवक्ता की हत्त्या का खुलासा कर दिया जायेगा. अधिवक्ता की हत्त्या से नाराज वकीलों ने आज कचहरी में हड़ताल रखने का ऐलान करते हुए जल्द हत्त्या का खुलासा करने की पुलिस से मांग की है.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2024: देश की आजादी के 77 सालों का सफर, छात्र नेताओं ने कहा- विकसित हुआ है भारत