Moradabad Leopard News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा वन रेंज के डिलारी इलाके में तेंदुआ आ जाने से अफरा-तफरी मच गई. जब एक घर में तेंदुआ आ घुंसा तो परिवार वालों ने समझदारी दिखाते हुए उसे भूसे के एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस व वन विभाग को इसकी सूचना दे दी. कई घंटों की मशक्कत के बाद इस तेंदुए को पकड़ कर वन विभाग वाले अपने साथ ले गए.
यह घटना मुनीमपुर राईभूड़ गांव की है, यहां के रहने वाले मोहित यादव सुबह 5 बजे के आसपास घर से टहलने निकल रहे थे. तभी उनकी नजर उनके घर की सीढ़ियों पर पड़ी तो उन्होंने देखा की उनके घर की सीढ़ियों से तेंदुआ नीचे आ रहा है. तेंदुए को देखते ही मोहित के होश फाख्ता हो गए. मोहित ने चीखपुकार कर परिजनों को जगा दिया, शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. जिसके बाद लाठी, डंडों और चारपाई की मदद से इलाके के लोगों और मोहित के परिजनों ने तेंदुए को भूसे की कोठरी तक धकेल दिया और कोठरी को बंद कर दिया. जिसके बाद तेंदुए के होने की सूचना वन विभाग को दी गई. करीब एक घंटे बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद खिड़की दरवाजे बंद कर जाल बिछाकर बमुश्किल 8 घंटों की कड़ी जद्दोजहद के बाद तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद किया.
इस दौरान ग्रामीण सुबह से दोपहर तक तेंदुए के खौफ के साए में रहे. यह जंगल उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क से सटा हुआ होने के कारण यहां अक्सर जंगली जानवर आ जाते हैं. इस से पहले इस इलाके में कई घटनाएं हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले ठाकुरद्वारा के गांव खाईखारा नहरा वाले तेंदुए ने घर के आंगन में खेल रहे मासूम को उठा ले जा रहा था. बुजुर्ग महिला के आने के बाद चीखपुकार करने पर तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया था. मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि कुछ दिन पूर्व कमालपुर धकिया से दवाई ला रहे पति पत्नी के साथ बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया था.