Up Politics: उत्तर प्रदेश में बीजेपी पश्चिम यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने की तैयारी में है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इसका मोर्चा संभाल रहे हैं. 23 दिसंबर को मुरादाबाद में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. जिसके जारिये बीजेपी जाट और किसान मतदाताओं को साधेगी. गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. 


विपक्ष को बताया फ्यूज्ड ट्रांसफार्मर
गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को फ्यूज्ड ट्रांसफार्मर बताया है. उन्होंने कहा कि अगर 50 फ़्यूड ट्रांसफॉर्मर रखे हों तो भी उनसे एक ज़ीरो वाट का बल्ब भी नही जल सकता और एक ट्रांसफार्मर 25 किलोवाट का रखा हो तो वह 1000 वाट के बल्ब को जला देता है. ये सब फ्यूज़ ट्रांसफार्मर हैं इनसे कुछ नहीं होना है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जनता ने साबित कर दिया है कि पूरा देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया नरेंद्र मोदी को नेता मान चुकी है. 


कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने समीक्षा बैठक की यहां उन्होंने जाट नेताओं से मुलाकात की. साथ ही पश्चिम यूपी के जाट नेताओं को 2024 में बीजेपी के लिए साधने के काम किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के अनावरण के लिए 23 दिसंबर को मुरादाबाद आएंगे. 


किसान और जाट मतदाताओं पर फोकस
लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि 2019 में बीजेपी मुरादाबाद मंडल की सभी 6 लोकसभा सीट हार गई थी, इसलिए इस बार यहां से सीट हांसिल करने के लिए बड़ी रणनीति बनाई है. पश्चिमी यूपी के जाट और किसान मतदाताओं को साधने के लिए हमारे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सभी नेता व मंत्री जुटे हुए है. इस बार सभी सीटों पर कमल खिलायेंगे. उन्होंने कहा कि जाट महासभा ने यह कार्यक्रम रखा है अगर इस कार्यक्रम में रालोद के नेता जयंत चौधरी या कोई अन्य भी आता है तो हमें इसमें कोई दिक्कत नहीं है. 


'सीएम के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हमारे कार्यकर्ताओं में बड़ा जोश है और 23 दिसंबर को यहां एक बड़ी जनसभा भी होगी. चौधरी चरण सिंह सभी के नेता थे इस कार्यक्रम में कोई भी शामिल हो सकता है, हमे इसमें कोई आपत्ति नहीं है. उनके जन्म दिन को हर साल किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार उनकी 51 फिट ऊंची मूर्ति का अनावरण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'चुनाव में जनता करेगी बीजेपी सरकार का इलाज,' अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया ये आरोप