Moradabad Lok Sabha Election: सपा से टिकट मिलने के बाद उम्मीदवार का नामांकन करने से इनकार, एसटी हसन का रास्ता साफ
Moradabad Lok Sabha Seat पर समाजवादी पार्टी ने सस्पेंस खत्म कर दिया है. सूत्रों का दावा है कि मुरादाबाद सीट पर रुचि वीरा को रोक दिया गया है.
Morabad Lok Sabha Seat Candidate: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सस्पेंस खत्म होता दिख रहा है. सूत्रों का दावा है कि मुरादाबाद सीट अब एसटी हसन वहां चुनाव लड़ेंगे. रुचि वीरा को पार्टी ने नामांकन करने से मना कर दिया है. बुधवार रात एसटी हसन का टिकट कटने की सूचना के बाद से पार्टी समर्थकों में नाराजगी थी. सूत्रों का दावा है कि आजम खान किसी भी कीमत पर रुचि वीरा को मुरादाबाद से चुनाव लड़ाना चाहते थे.
रुचि बिजनौर की रहने वाली हैं. उनका मुरादाबाद से कोई वास्ता भी नहीं था. लेकिन आजम खां सीतापुर जेल में बंद है और उनकी करीबी को समाजवादी पार्टी ने टिकट देने से इंकार कर दिया. सूत्रों के अनुसार अब मुरादाबाद सीट पर एसटी हसन ही कैंडिडेट होंगे. सूत्रों का दावा है कि एसटी हसन को पार्टी ने रामपुर से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.
मुरादाबाद आ रहे हैं नरेश उत्तम!
सपा सांसद और प्रत्याशी डॉ एस टी हसन के भाई मंज़ूर उल हसन ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रुचि वीरा का टिकिट कैंसिल होगा. उन्होंने कहा कि डॉ. एस टी हसन के लिए संशोधित लेटर सपा की यूपी इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल लेकर मुरादाबाद आ रहे हैं.
एसटी हसन को सपा ने 24 मार्च को ही प्रत्याशी के तौर पर घोषित किया था. ऐसा नहीं है कि मुरादाबाद सीट पर टिकट में बदलाव की चर्चा अभी से हो. बीते कई महीनों से इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति थी.
बता दें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है. जहां सपा यूपी में 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस के लिए 17 सीट छोड़ दी है. कांगेस की 17 सीटों में वाराणसी के साथ-साथ अमेठी और रायबरेली की सीट भी शामिल है.