Moradabad Love Jihad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जहां थाना कटघर इलाके में 11वीं की नाबालिग छात्रा की मां ने दूसरे समुदाय के युवक पर उनकी बेटी को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप लगाया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने छात्रा को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है वहीं आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.


इस मामले में पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर रेप और पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है लेकिन मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से अब बजरंग दल की भी इसमें एंट्री हो गई है. बजरंग दल ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की. 


महिला की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई


एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि थाना कटघर की पीतलबस्ती चौकी इलाके में रहने वाली महिला ने बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला ने बताया कि 29 मई को वह पति के साथ मनोना मंदिर में दर्शन करने के लिए बरेली गई थी. रात 10 बजे लौटी तो 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय बेटी गायब थी. महिला ने बताया कि बेटी के कमरे में एक छोटी स्मार्ट वॉच मिली, जिसमें एक मोबाइल नंबर था. शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उस मोबाइल नंबर की मदद से किशोरी की तलाश में जुट गई. 


आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा


एसआई सुरेंद्र कुमार की टीम ने इस मामले की जांच करते हुए सामने आए तथ्यों के आधार पर 12 घंटे के अंदर आरोपी फहीम पुत्र शकील को गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को भी बरामद कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी मूल रूप से गुलाबाबाड़ी का रहने वाला है. बीते ढाई साल से वह पीतलबस्ती में किशोरी के घर के पास ही जरनल स्टोर चला रहा था. वहीं आरोपी ने 11वीं की छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और मौका पाकर उसे बहला-फुसला कर अगवा कर ले गया. 


लड़की के गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाशी की, लेकिन जब किशोरी नहीं मिली तो परिवारवालों ने पुलिस की मदद ली. सोमवार को कटघर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद 12 घंटे में पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया और आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है. लड़की के बयान के आधार पर रेप, अपहरण और पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी गई है. 


ये भी पढ़ें- Lucknow News: पूर्व IPS दिनेश शर्मा की आत्महत्या से उठे कई सवाल, आखिर क्यों बढ़ रही हैं इस तरह की घटनाएं?