UP News: मुरादाबाद के कांशीपुर में एलपीजी गैस के सिलेंडरो से भरे ट्रक में अचानक आग लगने के बाद बड़ा हादसा हुआ है. ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर ने गन्ने का जूस पीने के ट्रक रोका था और फिर गैस से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई है. वहीं एक के बाद एक धमाके से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया और आग की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. ट्रक में एलपीजी गैस से भरे 364 सिलेंडर थे, वहीं आग लगने के बाद ट्रक और सिलेंडर जलकर खाक हो गए.
वहीं सूचना पर पहुंची दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद रोड पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया, हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई हैं. इस हादसे को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया, "हमें सिडावली गांव के पास सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली. आग कुछ खेतों में भी फैल गई थी. आग पर काबू पा लिया गया, अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है. आग के कारणों की जांच की जा रही है. क्षति का आकलन किया जाएगा."
इस घटना को लेकर अमरोहा एसपी ग्रामीण संदीप सिंह मीणा ने कहा कि आज दिन में करीब एक बजे के आसपास भोजपुर में गैस से भरे हुए ट्रक में आग लगी. एसपी ने बताया कि चलते हुए ट्रक के अंदर उसके टायर में आग लगी और ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और आग बुझाने की कोशिश की. जब तक आग फैल गई और इस दौरान सिलेंडरों ने आग पकड़ ली और उनमें भी विस्फोट होने लगा. इस दौरान सिलेंडर आस-पास के खेतों में जाने लगे और खेतों में आग लगी लेकिन आग को काबू में पा लिया गया और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.