Moradabad News: उत्तर प्रदेश (UP) के मुरादाबाद में पाकिस्तानी (Pakistani) युवती मिलने से जीआरपी थाने पर हड़कंप मच गया है. निखिल शर्मा (Nikhil Sharma) नाम के युवक ने 17 साल की एक युवती को मुरादाबाद रेलवे पुलिस को सौंपा. देहरादून (Dehradun) में लावारिस मिली युवती का नाम हयात बी है, जो पाकिस्तान के कराची (Karachi) की रहने वाली बताई जा रही है. जीआरपी पुलिस युवती और युवक से पूछताछ कर रही है.


निखिल शर्मा का कहना है कि युवती उसे ट्रेन में सफर करने के दौरान देहरादून में मिली थी. युवती कौन है और यहां कैसे आई, पुलिस उसकी जांच कर रही है. पुलिस ने युवती की मीडिया से बात नहीं कराई. संदिग्ध पाकिस्तानी युवती हयात और निखिल शर्मा से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने में जीआरपी और एलआईयू सहित कई एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. थाने के बाहर निखिल की मां ने पूरी बात बताई.


निखिल की मां ने क्या कहा?


निखिल की मां ने बताया कि उनका बेटा निखिल समाज सेवा का कार्य करता है. वह समाज सेवा में पोस्ट ग्रेजुएट है. अपने किसी कार्य से देहरादून गया था. देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर उसे 17 साल की एक नाबालिग लड़की मिल, जिसने अपना नाम हयात बी बताया और कहा कि वह पाकिस्तान की रहने वाली है. उसके सामान का बैग चोरी हो गया है, इसलिए उसके पास न कोई पहचान पत्र है और न कोई मोबाइल आदि. युवती पाकिस्तान से भारत कैसे आई और यहां उसे किसके पास जाना था, यह भी साफ-साफ नहीं बता पा रही है.


यवती कभी बताती है कि उसे दिल्ली जाना था और कभी बताती है कि उसे मुंबई में अपने रिश्तेदार के पास जाना था. युवती की बार-बार बयान बदल रही है. निखिल की मां के मुताबिक उनका बेटा युवती को ट्रेन से अपने साथ मुरादाबाद ले आया और उसके बाद वह अपनी रिश्ते की बहन के घर इस युवती को लेकर सुबह पहुंचा था. दिन भर युवती वहां रही और शाम को हम लोगों ने तय किया कि इसे जीआरपी थाने के हवाले कर दिया जाए, इसलिए युवती को हम यहां लेकर आ गए हैं. पिछले कई घंटे से युवती और निखिल से पुलिस वाले पूछताछ कर रहे हैं.


केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी दी गई जानकारी


निखिल की मां का कहना है की भलाई का जमाना नहीं है. मेरे बेटे ने इंसानियत के नाते एक लावारिस लड़की की मदद की लेकिन अब हमें ही परेशान होना पड़ रहा है. पुलिस अधिकारी अभी साफ-साफ कुछ बताने को तैयार नहीं है. एक के बाद एक अलग-अलग जांच अधिकारी लड़की और निखिल से पूछताछ कर रहे हैं लेकिन अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. अभी तक की पूछताछ में लड़की के पाकिस्तानी होने का कोई सबूत नहीं मिला है.


पुलिस निखिल से बार-बार यह सवाल कर रही है कि अगर लड़की ने यह बताया था कि वह पाकिस्तानी है तो फिर वह उसे पुलिस के पास लाने की बजाय परिचित के घर क्यों लेकर गया और उसके साथ पूरे दिन निखिल ने क्या बातचीत की? पुलिस युवती और युवक दोनों से अभी पूछताछ कर रही है और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.


ये भी पढ़ें- UP News: महिला सिपाही के लिंग परिवर्तन की मांग पर HC में सुनवाई, DGP के एक्शन नहीं लेने पर जताई नाराजगी