मुरादाबाद: TV-मोबाइल देखने की सजा, नाबालिग लड़की को किया गंजा, कारोबारी पति-पत्नी पर FIR केस
UP News:मुरादाबाद में घर में काम करने वाली लड़की के मोबाइल और टीवी देखने से परेशान होकर उसे गंजा कर दिया. जिसके बाद उनके खिलाफ लड़की की मां ने थाने में शिकायत कर दी. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक कारोबारी और उसकी पत्नी ने घर में काम करने वाली एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ ऐसा काम किया जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के टीवी और मोबाईल देखने से नाराज होकर उसे सजा देने के इरादे से घर पर बार्बर (नाई) को बुलाकर बर्बरतापूर्वक उसे गंजा करा दिया. जब युवती के परिवार वालों को घटना के बारे में जानकारी मिली तो युवती की माँ ने मुरादाबाद के गलशहीद थाने में इस कारोबारी और उसकी पत्नी व बाल काटने वाले नाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी.
युवती पश्चिमी यूपी के शामली जनपद की रहने वाली है उसकी मां ने बताया की वह अपनी बेटी को लगभग एक साल पहले मुरादाबाद में अपने परिचित अदनान आलम और उसकी पत्नी साहिबा के पास इसलिए छोड़ गयी थी ताकि युवती कुछ पढ़ लिख लेगी. युवती की माँ ने बताया की वह गरीब लोग हैं और उन्हें अदनान आलम और उसकी पत्नी ने भरोसा दिया था कि उनकी बेटी यहाँ सुरक्षित रहेगी. उन्होंने युवती की माँ से वादा किया था की वह इसे हर महीने दस हजार रूपये भी घर में झाड़ू पोछा करने के देंगे. लेकिन बाद में उन्होंने सिर्फ पांच हजार रुपये महीना ही युवती को दिए.
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
उन्होंने मेरी बेटी को ऐसी सजा दी जो हम से बर्दाश्त नहीं हुई और हमने पुलिस में रिपोर्ट लिखवा दी. रिपोर्ट लिखवाने के बाद युवती की माँ युवती को अपने साथ शामली अपने घर ले गयी. थाना गलशहीद के प्रभारी निरीक्षक सौरव त्यागी ने बताया की पीड़ित युवती की माँ की शिकायत पर युवती के बाल काटने और बाल उत्पीड़न की धाराओं में अदनान आलम उसकी पत्नी साहिबा और बाल काटने वाले नाई नाजिम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश गया जहाँ से उन्हें जमानत मिल गयी है. इस मामले में जांच जारी है तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सूर्या समाजवादी के सोशल मीडिया से जनता दर्शन की भ्रामक पोस्ट, अब उठी कार्रवाई की मांग