मुरादाबाद में बुजुर्ग से एटीएम कार्ड छीनकर भागे बदमाश, भीड़ ने आरोपी को पकड़कर की जमकर पिटाई
Moradabad Crime News: मुरादाबाद में दिनदहाड़े आज एक बदमाश ने एक बुजुर्ग से छिनैती करने की कोशिश की. इस घटना के बाद लोगों में दहशत है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुर द्वारा इलाके में एक चोर, बुजुर्ग से एटीएम कार्ड छीनकर भाग खड़ा हुआ, मौके पर मौजूद भीड़ ने चोर का पीछा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला ठाकुरद्वारा के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास का है. यहां लगे एटीएम पर मोहल्ला ताली कृष्णा नगर के रहने वाले वेद प्रकाश चौहान अपना एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने पहुंचे थे. इसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद एक युवक ने उनका एटीएम कार्ड छीन कर भागने लगा.
भीड़ ने चोर को जमकर पीटा
इसके बाद वेद प्रकाश चौहान भी उसके पीछे शोर मचाते हुए दौड़ने लगे. यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने चोर को दौड़ाकर खाकेश्वर मंदिर के पास पकड़ लिया. भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई और हाथ-पैर बांधकर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोर को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के पास 52 एटीएम बरामद
कोतवाली पुलिस के अनुसार, आरोपी उत्तराखंड के बाजपुर के बरलावाला का रहने वाला है, उसका नाम सुखवंत सिंह बताया जा रहा है. उसके पास से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 52 एटीएम कार्ड बरामद किया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है. दिनदहाड़े हुई घटना से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
पुलिस ने क्या कहा?
एसपी ग्रामीण आकाश कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग से एटीएम लूट कर भाग रहे बदमाश को लोगों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से बड़ी संख्या में एटीएम बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की जांच चल रही है.
ये भी बढ़ें: अलीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चलती ट्रकों से चोरी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार