मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग पर सियासत तेज, सपा सांसद बोलीं- 'इससे देश की बदनामी हो रही है'
Mob Lynching: सपा सांसद रुचि वीरा ने मॉब लिंचिंग में मारे गए मृतक शाहेदीन के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो दोषी हैं उनके खिलाफ होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
Moradabad Mob Lynching: उत्तर प्रदेश के मुरादबाद में गोकशी के आरोप में गो तस्कर शाहेदीन की पीट-पीटकर हत्या मामले पर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि एक शख्स को भीड़ ने इस तरह मार दिया ये घटना बेहद दुखद. ऐसा लग रहा है जैसे इंसानियत मर गई है.
सपा सांसद रुचि वीरा ने मॉब लिंचिंग में मारे गए मृतक शाहेदीन के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो दोषी हैं उनके खिलाफ होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वो इस मामले पर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगी और आरोपियों को सजा दिलाने को कहेंगी.
मृतक शाहेदीन के परिजनों से की मुलाकात
सपा सांसद ने कहा कि इस घटना से मुझे बहुत दुख हुआ है. इस सरकार में मॉब लिंचिंग जो परंपरा शुरू हुई है वो बेहद शर्मनाक है. एक युवक को लोगों ने पीट-पीटकर मार दिया. इंसानियत भी एकदम खत्म हो गई है कि एक मजदूर को इस तरीके से साजिशन बुलाया था या खुद गया था ये जांच का विषय हैं लेकिन ये घटना दुखद है. जो वीडियो में दिखा है उससे तो यही दिखाई दे रहा है कि इतने सारे लोग एक आदमी को मार रहे हैं. तो ये मॉब लिंचिंग ही है.
उ्न्होंने कहा कि हम अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे, पुलिस अधिकारियों को इस घटना को संज्ञान में लेना चाहिए और आरोपियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. जो गो हत्या है वो भी सही नहीं है. लेकिन अभी बात ये हैं कि गो हत्या किसने की है और किसी को ये हक नहीं है कि एक आदमी को मिलकर इतने सारे लोग मिलकर मार दें, अगर कोई बात थी तो पुलिस को सौंपना चाहिए था. इन सब बातों से इंसानियत खत्म हो रही है. इससे देश की भी बदनामी हो रही है.
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर सपा सांसद ने कहा कि आपको अच्छी सड़क बनानी है तो बनवाएं लेकिन, किसी भी महिला के बारे में इस तरीके की अशोभनीय टिप्पणी करना गलत है. उनका ये बयान एकदम ओछा है. उन्होंने महाकुंभ को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी द्वारा दिए गए बयान पर भी निशाना साधा और कहा कि ये लोग देश को जरूरी मुद्दों से भ्रमित करना चाहते हैं. जानबूझकर इस तरीके की बात की जा रही है कोई भी विकास की बात ना कर सके.