Moradabad News: मुरादाबाद में ट्रेन के भीतर मुस्लिम (Muslim) कारोबारी आसिम हुसैन से मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है. शाहजहांपुर (Shahjahanpur) की रहने वाली एक महिला ने कारोबारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक मारपीट की घटना वाले दिन पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन (Padmavat Express) से वो भी सफर कर रही थी. इस दौरान मुस्लिम कारोबारी ने उसके साथ छेड़छाड़ की. महिला की शिकायत पर मुरादाबाद जीआरपी (GRP) थाने में धारा 354 में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.


मुरादाबाद जीआरपी रेल एसपी अपर्णा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमारे यहां पर एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स के साथ मारपीट की घटना हुई थी. उसमें एफआईआर पंजीकृत की गई और जांच प्रिमिनली की गई थी, क्योंकि ये बहुत सीरियस मैटर था, इसलिए शुरुआत में हमारे पास जो स्टेटमेंट आया था सीओ साहब द्वारा उसकी जांच की गई. जिसमें पता चला कि इस शख्स ने एक महिला से छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद जनता उग्र हो गई और उसके साथ मारपीट की गई. 


सामने आई छेड़खानी की शिकार महिला


हालांकि इस मामले में महिला नहीं मिल पाई थी, जिसकी वजह से दूसरे पक्ष की जानकारी नहीं मिल पाई. इस सूचना पर उस महिला को ढूंढने की कोशिश की गई, और आज वो पीड़िता सामने आई है. महिला ने जीआरपी थाना मुरादाबाद में एफआईआर पंजीकृत कराई है, जिसमें उसने अपने साथ हुई छेड़छाड़ का जिक्र किया है. महिला ने बताया कि वो अपने भाई के साथ यात्रा कर रही थी. इस शख्स ने उसे अपने पास बिठा लिया और फिर उससे छेड़छाड़ करने लगा. उसका भाई दूर था लेकिन पास में दो लड़के थे उन्होंने ये सब देख लिया. इसके बाद ट्रेन में मौजूद लोग उग्र हो गए और उसके साथ मारपीट की.


धार्मिक नारे लगवाने का आरोप गलत


धार्मिक नारे लगवाने के आरोप पर एसपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि सीओ साहब की जांच में ये बात सामने आ चुकी थी कि इस तरह के धार्मिक नारों वाली कोई भी बात नहीं पाई गई है. कुछ लोगों से पूछताछ की गई और पीड़िता से भी पूछा गया, लेकिन इस तरह की कोई बात नहीं आई है. ये मारपीट छेड़खानी को लेकर ही की गई थी. पीड़िता शाहजहांपुर की रहने वाली है.


ये भी पढ़ें-  Mahila Naga Sadhu: वस्त्र धारण करती हैं महिला नागा साधु या पुरुषों की तरह रहती हैं निर्वस्त्र? जानें- कितनी कठिन है जिंदगी