Moradabad News: क्या सियासत की पिच पर कमाल दिखाएंगे मोहम्मद शमी? इस सवाल का दिया दिलचस्प जवाब
UP News: राजनीति की पिच पर बैटिंग करने के सवाल को स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विवादास्पद बताया. नेताओं से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि मेरे घर पर सभी का स्वागत है.
Moradabad News: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (One Day World Cup 2023) की हार का तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मलाल है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के बाद सरकार खेल को बढ़ावा देने आगे आई है. अब आप लोगों की सपोर्ट की जरुरत है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने हमारे गांव में मिनी स्टेडियम बनवाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छी पहल है.
वर्ल्ड कप के हीरो रहे मोहम्मद शमी ने भी खेल प्रतिभा बढ़ाने में समर्थन देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं में क्रिकेट की प्रतिभा कूट कूटकर भरी हुई है. प्रतिभा को आगे बढ़ाने की जरुरत है. उन्होंने युवाओं से ईमानदारी के साथ मेहनत करने की अपील की. मोहम्मद शमी ने कहा कि जिंदगी में उतार चढ़ाव आते हैं. संघर्ष से पीछे नहीं हटना चाहिए. सकारात्मक सोच आपको मंजिल तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी.
राजनीति की पिच पर बैटिंग करेंगे मोहम्मद शमी?
अगले वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलने के सवाल पर उन्होंने बीसीसीआई पर फैसला छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी मिलने पर देश के लिए 100 प्रतिशत योगदान दिया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद बीजेपी नेता मोहम्मद शमी से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. सियासत की पिच पर बैटिंग करने के सवाल को उन्होंने विवादास्पद बताया. उन्होंने कहा कि मेरे घर पर हर किसी का स्वागत है. घर पर आने वाले को मायूस नहीं करता हूं.
उन्होंने कहा कि गृह जनपद में सम्मान मिलना बहुत अच्छा लगता है. मेरी खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. मेरी फैमिली कभी कहीं नहीं जाती. आज हम सब एक साथ कार्यक्रम में आए हैं. सम्मान मिलने से सीना चौड़ा हो जाता है. अधिकारी अभी तक खेल को गंभीरता से नहीं लेते थे. अब साथ चलने को तैयार नजर आ रहे हैं.
'वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार का है मलाल'
मोहम्मद शमी ने कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार बहुत पीड़ादायक है. समझ नहीं आ रहा है कि भारतीय टीम से कहां चूक हो गई. बता दें कि मोहम्मद शमी परिवार के साथ सम्मान समारोह में पहुंचे थे. मुरादाबाद मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार ने मोहम्मद शमी के साथ परिवार को सम्मानित किया. स्वागत सम्मान में मंडल के सभी बड़े अधिकारी रहे मौजूद. पत्रकार मोहम्मद शमी से सवाल पूछ रहे थे.