Terrorists UP Connection: सपा सांसद बोले- अगर आतंकवादी हैं तो मिले कड़ी सजा, नहीं होना चाहिए ये काम
Moradabad MP Dr ST Hasan: गिरफ्त में आए आतंकवादियों (Terrorists) के यूपी कनेक्शन को लेकर सपा सांसद डॉ एस टी हसन (Dr ST Hasan) ने कहा अगर ये आतंकवादी हैं तो इन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
Moradabad MP Dr ST Hasan reaction over Terrorists UP Connection: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद डॉ एस टी हसन (Dr ST Hasan) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए आतंकवादियों (Terrorists) के यूपी कनेक्शन पर कहा कि ये बहुत संवदनशील मुद्दा है. मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. अगर ये वाकई आतंकवादी हैं तो इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. ये फैसला हमारी अदालतें (Court) करेंगी. हम तो सिर्फ इतना कहेंगे की ऐसा नहीं होना चाहिए की लोगों के 15-15, 20-20 साल जेलों (Jail) में कट जाएं और आखिर में वो बाइज्जत बरी हो जाएं, ये काम नहीं होना चाहिए.
मुसलमानों को लॉलीपॉप देने की जरूरत नहीं
समाजवादी पार्टी मुसलमानों को जोड़ने के लिए क्या कर रही है इस सवाल पर सपा सांसद ने कहा की आजाद हिंदुस्तान में मुसलमानो के लिए किसी ने कुछ किया है तो वो समाजवादी पार्टी और उसके नेता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने किया है. ये बात अच्छी तरह मुसलमान लोग जानते हैं हमे. उनको रिझाने या लॉलीपॉप देने की जरूरत नहीं है. वो जानते हैं की जब समाजवादी सरकार में आती है तो मुसलमानों के साथ इंसाफ होता है, और उनको भी बराबरी का हक मिलता है.
सपा को कुछ करने की जरूरत नहीं
समजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों का जो मोराल बूस्ट किया है, वो सबको पता है. इसलिए सपा को मुसलमानों को रिझाने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है. समाजवादी पार्टी का एक अपना इतिहास है. समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों के लिए अब तक जो किया है, वो सब को मालूम है.
ये भी पढ़ें: