Moradabad News Today: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने भारतीय जनता पार्टी पर महाकुंभ के आयोजन में राजनीतिकरण करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कुंभ कोई नई चीज नहीं है, इसके पहले भी आदि अनादि काल से कुंभ आयोजित होता रहा है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी सांसद रुचि वीरा ने कहा कि जो भी सरकार होती है, उसकी यह जिम्मेदारी होती है कि वो इसके लिए अच्छे से आयोजन करे. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में ऐसा करके बीजेपी कोई नया काम नहीं कर रही है.
वक्फ संपत्ति की जांच पर क्या कहा?
सांसद रुचि वीरा ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी सरकार में आजम खान के नेतृत्व में भी कुंभ बहुत अच्छे से ढंग से हुआ था, जिसकी आज तक तारीफ होती है. इस दौरान उन्होंने वक्फ संपत्तियों की जांच को लेकर कहा, "जिसका पहले से सरकारी रिकॉर्ड मौजूद है, उसकी जांच कराने की अब क्या जरूरत है. वह तो सरकारी रिकॉर्ड में पहले से दर्ज है."
महाकुंभ को लेकर बड़ा दावा
सपा सांसद रुचि वीरा आज मुरादाबाद में सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात कर रही थीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी तक का सबसे शानदार कुंभ का आयोजन सपा की सरकार में मोहम्मद आजम खान के नेतृत्व में हुआ था, वो आयोजन इतना सुव्यवस्थित था कि उसकी मिसालें आज तक दी जाती हैं.
सांसद रुचि वीरा ने कहा कि बीजेपी महाकुंभ के आयोजन का राजनीतिक लाभ लेना चाहती है, जबकि यह लोगों की आस्था का विषय है. वक्फ संपत्ति को लेकर रुचि वीरा ने कहा, "वक्फ का जिक्र कुरान शरीफ में भी है, ये भूमि समाज के लोगों के लिए दान दी गई है. इसका इस्तेमाल सभी कर सकते हैं."
'पीएम पीटते रहते हैं अपना ढिंढोरा'
मुरादाबाद सपा सांसद ने कहा, "ऐसा कहीं नहीं है कि वक्फ की जमीन का इस्तेमाल सिर्फ किसी एक धर्म के लोग ही कर सकते हैं." उन्होंने आगे कहा, "हर सरकार का काम होता है कि वह समाज की बेहतरी के लिए काम करे. देश को आगे लेकर जाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही अपना ढिंढोरा पीटते रहते हैं. ये तो अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना हुआ."
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में शीतलहर का कहर जारी, 8वीं तक के स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान