Moradabad News: सपा पार्षद पर लाठी डंडों से हमला, पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ा आरोप लगाते हुए दी ये चेतावनी
मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के नगर निगम 5 के पार्षद सुदेश सिंह पर सिविल लाईन थाना इलाके के आशियाना में कुछ लोगो ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले की वजह से नगर निगम पार्षद बुरी तरह घायल हो गए.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के नगर निगम 5 के पार्षद सुदेश सिंह पर सिविल लाईन थाना इलाके के आशियाना में कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले की वजह से नगर निगम पार्षद बुरी तरह घायल हो गए. राहगीरों ने हमलावरों से सपा पार्षद को किसी तरह बचाया और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. अभी उनका इलाज चल रहा है.
लाल पगड़ी का अपमान- सपा
सपा पार्षद पर हमले की सूचना मिलते ही सपा नेता सिविल लाइन थाने पहुंच गए. हमले का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा है. सपा नेताओं का आरोप है कि वे सपा के रंग की लाल पगड़ी बांधते हैं इसलिए भाजपा से जुड़े लोगों ने उनपर हमला किया है. नेताओं ने कहा कि ये लाल पगड़ी का अपमान किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
इनपर है आरोप
मौके पर पुलिस पहुंची. सपा पार्षद पर हमले की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष और शानू खान अपने समर्थकों के साथ सिविल लाईन थाने पहुच गए और हमलावरों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है की पार्षद दलित समाज से हैं और वे लाल पगड़ी बांधते हैं जो समाजवादी पार्टी का रंग है इसलिए हमला हुआ. उनका आरोप है कि भाजपा से जुड़े अजय तोमर, नक्षत्र पाल और अमित पाठक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सपा पार्षद पर जानलेवा हमला किया, उन्हें अपमानित किया गया है. सपा पार्षद होश में नहीं हैं और उनके होश में आने पर पूरी घटना का पता चल पायेगा.
कार्रवाई नहीं तो घेराव- सपा
फिलहाल भाजपा से जुड़े इन तीन नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुदेश कुमार ने थाना प्रभारी सिविल लाईन को शिकायत दे दी है और रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है. सपा नेताओं का कहना है कि अगर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो वह पुलिस और भाजपा वालों का घेराव करेंगे. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: