Moradabad Crime News: यूपी के मुरादाबाद की कुंदरकी पुलिस ने आज एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने कुंदरकी थाना क्षेत्र के जैतपुर पट्टी गांव में बीते दिनों हुए मुस्ताक नाम के व्यक्ति की हत्या का खुलासा किया है, बता दें कि मुस्ताक की हत्या उसकी पत्नी शकीला और बेटे निजामुद्दीन ने मिलकर की थी और हत्या करने के बाद निजामुद्दीन ने अपने पिता की हत्या की तहरीर भी दी थी जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई, पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब पुलिस को पता लगा कि मुस्ताक की हत्या उसके बेटे ने ही की है.


उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के जैतपुर पट्टी गांव में 3 दिन पूर्व मुस्ताक नाम के बुजुर्ग की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक बुजुर्ग ने अपने बड़े बेटे की पत्नी को एक मकान दे दिया था और नए मकान में भी उसे हिस्सा देना चाहते थे इसी वजह से नाराज़ मृतक की पत्नी और एक बेटे ने उनकी मिलकर रात में हत्त्या कर दी और आरोप मृतक के बेटे की पत्नी और उसके घरवालों पर लगाया था. लेकिन पुलिस की जांच में मामला खुल गया और पूरे घटना क्रम का पुलिस ने खुलासा कर दिया.


पुलिस को पता लगा कि निजामुद्दीन की मां और पत्नी ने जमीनी विवाद के चलते की है पुलिस ने दोनों से गहनता से पूछताछ की तो आरोपी निजामुद्दीन ने बताया कि मृतक मुस्ताक निजामुद्दीन की भाभी का साथ देता था और भाभी ने पिता के मकान पर कब्जा कर रखा था यह बात मुस्ताक की पत्नी और बेटे को नागवार गुजरी उन्होंने मुस्ताक को रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रच मुस्ताक की हत्या कर दी.


एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीना ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया है और जानकारी देते हुए बताया कि कुंदरकी पुलिस को सूचना मिली थी, उनके बेटे निजामुद्दीन ने सूचना दी कि उनकी भाभी और घरवालों ने उनके पिता की हत्या कर दी है और हत्या करके फरार हो गए हैं, पुलिस मौके पर पहुंची सब का मुआयना किया उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया.


 पुलिस को मौके पर उनका बेटा निजामुद्दीन माता शकीला मौजूद मिली थी, हमने दोनों से पूछताछ की तो हमें डाउट हुआ सब अलग-अलग बात बता रहे थे, फिर हमारा शक घर वालों पर ही गया, घर इस तरह से बंद था कि एकदम से आकर कोई बाहर वाला अटैक नहीं कर सकता था, हमने निजामुद्दीन से अच्छे से पूछताछ की तो उसने बताया कि इसने और इसकी मां ने मिलकर ही अपने पिता का मर्डर किया था, वजह थी कि इसके पिता ने इसकी भाभी को अपना पुराना मकान दे दिया था और यह बात निजामुद्दीन और उसकी मां को  नागाबार गुजरी और उसने अपनी मां के साथ मिलकर अपने पिता मुस्ताक की हत्या कर दी.


इसे भी पढ़ें:


Kanpur News: कानपुर में नमकीन के पैकेट में निकली मरी छिपकली, खाने से दो बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती


IP Singh: कोर्ट में पेशी के दौरान अचानक बेहोश हो गए सपा प्रवक्ता आईपी सिंह, अस्पताल में कराया गया भर्ती