Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बृहस्पतिवार को हुई मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में पुजारी के दो चेलों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों चेले पुजारी की सेवा करते थे जिसके बदले पुजारी इन्हें भांग और शराब के लिए पैसे देते थे, लेकिन घटना वाली रात पुजारी ने इनसे मालिश करवाने के बाद पैसे नहीं दिए. इसलिए इन दोनों ने पुजारी की मंदिर के अंदर ही हत्या कर दी और फरार हो गए थे. घटना सिविल लाईन थाना इलाके की है. 


बृहस्पतिवार की रात मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन इलाके के रामगंगा नदी किनारे स्थित मंदिर के पुजारी की हत्या कर आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. अगवानपुर पुलिस चौकी इलाके में भटावली गांव के पास रामगंगा नदी किनारे स्थित प्राचीन मंदिर परिसर का था. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस के साथ ही एसएसपी हेमराज मीणा भी मौके पर पहुंच गए थे. इस दौरान एसएसपी ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड और डायल 112 को भी मौके पर बुलाने को कॉल किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस ने इस घटनाक्रम का खुलासा किया है. 


एसएसपी हेमराज मीणा के मुताबिक घटना के बाद से ही खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया था. पूछताछ के लिए संदिग्ध दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया था. जानकारी मिली थी कि यही दो लोग परम कीर्ति उर्फ संजय डांसर और कांति उर्फ बंटी सिविल लाइन मोरा की मिलक के रहने वाले देर रात पुजारी से मुलाकात करने आए थे. 


आरोपियों ने पैसों के लिए की थी हत्या
एसएसपी ने बताया की ये दोनों अक्सर बाबा की सेवा किया करते थे. साथ ही बाबा मुन्ना लाल पुरी के साथ भांग और चरस पिया करते थे. जबकि अक्सर बाबा मालिश और सेवा करने की एवज में रुपए दिया करते थे. जिससे ये दोनो आरोपी शराब और अन्य नशा किया करते थे. जबकि घटना वाली रात बाबा ने काम करवाने की एवज में रुपए नही दिए जिसकी वजह से दोनो आरोपी गुस्सा हो गए और एक आरोपी ने बाबा का हाथ पकड़ लिए जबकि दूसरे साथी ने दाहिने हाथ से बाबा की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर वारदात को अंजाम दे डाला और मंदिर के गेट को बाहर से ताला डालकर फरार हो गए थे.


आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
एसएसपी ने बताया की दोनो ही आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. उन्होंने बताया की आरोपियों को बाबा का पैसा न देना और दोनो की नशे की लत ने बाबा की हत्या की वजह बनी. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल चाकू, मोबाइल फोन और ताले की चाबी बरामद की है. पुलिस ने पुजारी की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें: Allahabad University पर लगा 50 हजार का जुर्माना, हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला