UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में पांच दिन पहले भगतपुर थाना इलाके में एक वृद्ध का शव मिला था. मृतक की शिनाख्त भोजपुर थाना इलाके के रहने वाले रिहान उद्दीन के रूप मे हुई थी. पुलिस पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया था कि रिहान उद्दीन का प्रॉपर्टी के चलते कई लोगों से विवाद चल रहा था. जिसके चलते परिजनों ने प्रॉपर्टी के विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई गई थी. मृतक के परिजन कमरुद्दीन ने नामजद सहित एक तहरीर पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस ने सभी एंग्लो पर अपनी जांच शुरू की.
पुलिस ने किया घटना का खुलासा
एसएसपी मुरादाबाद द्वारा घटना के अनावरण के लिए टीम का गठन किया गया था. इस मामले में भरतपुर पुलिस को 20 फरवरी को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीना ने बताया कि रिहान उद्दीन की हत्या की साजिश उसके भतीजे आदिल ने रची थी. भतीजे आदिल ने अपने ताऊ रिहान उद्दीन की हत्या की जिम्मेदारी भगतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अलीम को सौंपी थी.
क्यों किया हत्या?
दरअसल रिहान उद्दीन के मकान में कई साल से आदिल अपने परिवार के साथ रह रहा था. आरोपी आदिल ने मकान को हड़पने के इरादे से इस हत्या की साजिश रची थी. योजना के अनुसार अलीम ने रिहान उद्दीन को बात करने के लिए बुलाया था. उसी दौरान अलीम ने अपने साथी के साथ मिलकर रिहान उद्दीन के सर पर ईंट से वार करके लहूलुहान कर दिया था. इतना ही नहीं इसके बाद मृतक जिंदा ना रहे इस उद्देश्य से उसके गले में नाड़ा लपेटकर गला दबाया गया. मृतक रिहान उद्दीन की हत्या मकान को लेकर की गई थी. फिलहाल हत्यारे अब सलाखों के पीछे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश ने राज्यपाल के अभिभाषण पर उठाए सवाल, कहा- 'G20 का दावा करने वाले..गमले तक नहीं बचा पाए'